Move to Jagran APP

Bareilly News: कैफे संचालक को दबंगों ने गिरा-गिराकर पीटा, खाने के बिल के 200 रुपये को लेकर हुआ विवाद

बरेली में एक रेस्टोरेंट संचालक को 200 रुपये के विवाद में दबंगों ने बुरी तरह पीटा। आरोप है कि आरोपित अर्श रजा ने अपने साथ 20-25 लोगों को लाकर रेस्टोरेंट संचालक और उसके कर्मचारियों को पीटा। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपितों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। कैफे संचालक ने तोड़फोड़ के आरोप भी लगाए हैं।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 18 Nov 2024 01:26 PM (IST)
Hero Image
प्रेम नगर में रेस्टोरेंट संचालक को पीटते दबंग।
जागरण संवाददाता, बरेली। प्रेमनगर क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट संचालक को दबंगों ने जमकर पीटा। विवाद 200 रुपये को लेकर हुआ था। मामले में रेस्टोरेंट संचालक की तरफ से दबंग अर्श रजा समेत 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई है।

पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपितों की दबंगों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। अभी तक आरोपित फरार चल रहे हैं।

राजेंद्र नगर निवासी क्षितिज सक्सेना ने पुलिस को बताया कि वह डीडी पुरम में फूड पार्थ नाम से रेस्टोरेंट संचालित करते हैं। रविवार शाम अर्श रजा उनके कैफे पर आया और खाना खाया। जिसका बिल 700 रुपये बना था।

खाने के बिल के दिए मात्र 500 रुपये 

आरोप है कि आरोपित ने उसमें से 500 रुपये दिए और 200 रुपये नहीं दिए। जब क्षितिज ने वह 200 रुपये मांगे तो आरोपित ने परिवार का राजनीतिक रुतवा दिखाने लगा। आरोप है कि आरोपित ने धमकी दी कि वह उसे देख लेगा। जब अर्श ने गाली-गलौच शुरू की तो क्षितिज ने आरोपित अर्श को कैफे से बाहर निकाल दिया और अपना काम करने लगा।

कुछ देर बाद लेागों को लेकर आया युवक

आरोप है कि इसके कुछ देर बाद ही अर्श अपने साथ 20-25 लोगों को लेकर आया और क्षितिज के साथ मारपीट शुरू कर दी। कैफे से खींचकर लाया और सड़क पर गिरा-गिराकर पीटा। क्षितिज को बचाने उसके कर्मचारी आए तो आरोपितों ने उन्हें भी लात-घूंसों और बेल्टों से पीटा। एक कर्मचारी को दुकान से ऐसे खींचा कि वह सीढ़ियों पर रगड़ता हुआ आया। स्थिति यह थी कि जो भी लोग बचाने आए उन्हें भी आरोपितों ने पीटा। इस पूरे प्रकरण की कुछ लोगों ने वीडियो बना ली जो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहे हैं।

कैफे में घुसकर तोड़फोड़ की

क्षितिज का आरोप है कि अरोपितों ने उनके कैफे में भी घुसकर तोड़फोड़ की और कैफे में रखे रुपये लूटने का भी प्रयास किया। मामले में शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने अर्श रजा समेत 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।

एक-एक व्यक्ति को पीटने में जुटे थे कई-कई लोग

इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो के अनुसार, दबंग रेस्टोरेंट संचालक के साथ उस हर व्यक्ति को पीट रहे थे। जो उन्हें बचाने आ रहा था। एक-एक व्यक्ति को पीटने में चार-पांच लोग लगे थे। जिसके हाथ जो आ रहा था वह उसे पीट रहा था।

ये भी पढ़ेंः नकली ग्राहक बनकर महिला अफसर अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचीं, हरियाणा की टीम ने फरह में पकड़ा लिंग परीक्षण

ये भी पढ़ेंः UP Bypoll: आज थम जाएगा यूपी की इस हॉट सीट पर चुनाव प्रचार, 20 को होगा मतदान; मुकाबले में हैं ये प्रत्याशी

मारपीट की बात संज्ञान में हैं, प्रेमनगर थाने में आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। सभी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। -मानुष पारीक, एसपी सिटी। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।