Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

भूमाफिया जगमोहन व उसका बेटा गिरफ्तार

भूमाफिया जगमोहन एक बार फिर सलाखों के पीछे पहुंच गया।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 28 Apr 2018 03:35 AM (IST)
Hero Image
भूमाफिया जगमोहन व उसका बेटा गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, बरेली: भूमाफिया जगमोहन एक बार फिर सलाखों के पीछे पहुंच गया। धोखाधड़ी से जमीन बेचने की शिकायत पर प्रशासन ने जांच कराई, आरोप सही पाए गए। इसके बाद इज्जतनगर पुलिस ने जगमोहन व उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

भूमाफिया जगमोहन ने वर्ष 2004 में खन्नू मोहल्ला निवासी सुषमा अग्रवाल के नाम एक 200 वर्ग गज जमीन का बैनामा किया था। तब करीब तीन लाख रुपये सुषमा अग्रवाल से लिए थे। करीब छह महीने पहले जब सुषमा अग्रवाल इस जमीन पर कब्जा लेने आईं तो करीमउल्ला के परिवार के लोग सामने आए और जमीन को अपना बताने लगे। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। सुषमा अग्रवाल रजिस्ट्री दिखाने लगीं जबकि करीमउल्ला पक्ष जमीन का अपना बैनामा दिखाने लगा। सुषमा अग्रवाल ने समाधान दिवस में इसकी शिकायत की। डीएम से भी शिकायत की गई। डीएम ने जांच के आदेश दिए। जांच में पता चला कि बिल्डर जगमोहन ने 1990 में करीमउल्ला से पावर आफ अटार्नी कराई थी। इसी पावर आफ अटार्नी के आधार पर तमाम लोगों को जमीन बेच दी। 1994 में करीमउल्ला की मौत हो गई। करीमउल्ला की मौत होने के बाद पावर आफ अटार्नी स्वत: ही खत्म हो गई लेकिन जगमोहन ने लोगों को बैनामे कर दिए। पुलिस ने धोखाधड़ी से रजिस्ट्री कराने के मामले में जगमोहन व उसके लड़के सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने दोनों को जेल भेज दिया। यहां बता दें कि पुलिस व प्रशासन ने जगमोहन का नाम भूमाफिया की सूची में डाल रखा है। जगमोहन पर कई मुकदमे दर्ज हैं। तीन महीने पहले भी पुलिस ने इसे जेल भेजा था।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर