Move to Jagran APP

Bulldozer Action : बीडीए टीम पर हमला करने वाले आरोपी की अवैध काॅलोनी ध्वस्त, अफसरों ने चलवा दिया बुलडोजर

बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के सुपरवाइजर ओमप्रकाश अपने साथी सुपरवाइजर बच्चन वर्मा के साथ शुक्रवार को अवैध निर्माण की रोकथाम के लिए लालफाटक स्थित बद्रीनाथपुरम आकाशवाणी केंद्र के पास भ्रमण कर रहे थे। आरोप है कि भ्रमण के दौरान ही करीब 30 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में विकसित की जा रही कालोनी के संबंध में पूछताछ के दौरान कालोनाइजर राजकुमार सिंह व अन्य द्वारा अभद्रता की गई।

By Nilesh Pratap Singh Edited By: Mohammed Ammar Updated: Mon, 07 Oct 2024 09:38 PM (IST)
Hero Image
बीडीए ने अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर, अन्य कालोनाइजरों में खलबली (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, बरेली। शहर के लालफाटक रोड पर सर्वे के दौरान बीडीए के सुपरवाइजरों को बंधक बना पीटने के आरोपित कालोनाइजर के अवैध निर्माणाधीन कालोनी पर सोमवार को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। प्राधिकरण की कार्रवाई से अन्य कालोनाइजरों में खलबली मच गई।

बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के सुपरवाइजर ओमप्रकाश अपने साथी सुपरवाइजर बच्चन वर्मा के साथ शुक्रवार को अवैध निर्माण की रोकथाम के लिए लालफाटक स्थित बद्रीनाथपुरम आकाशवाणी केंद्र के पास भ्रमण कर रहे थे। आरोप है कि भ्रमण के दौरान ही करीब 30 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में विकसित की जा रही कालोनी के संबंध में पूछताछ के दौरान कालोनाइजर राजकुमार सिंह व अन्य द्वारा अभद्रता की गई।

प्रकरण में राजकुमार सिंह समेत कई अन्य के नाम प्राथमिकी भी कराई गई। टीम पर हमले के बाद सोमवार को बीडीए के सहायक अभियंता हरीश चौधरी व अन्य अभियंताओं की मौजूदगी में प्रवर्तन दल ने कालोनी को ध्वस्त कर दिया। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए. के अनुसार प्राधिकरण की ओर से बिना मानचित्र स्वीकृति के कालोनी विकसित की जा रही थी। इसकाे लेकर पूर्व में ही नोटिस जारी किया गया था, इसके बाद भी निर्माण कार्य नहीं रोका गया। इस पर सोमवार को प्राधिकरण की ओर से अवैध कालोनी ध्वस्त की गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।