Bareilly News: होटल में दिया पनीर पराठे के आर्डर, स्टॉफ ने ग्राहक को परोस दिया ऐसा पराठा कि मच गई खलबली, पुलिस से शिकायत
Bareilly News In Hindi Today पनीर पराठा के आर्डर पर परोस दिया नानवेज पराठा। एक्स अकाउंट पर ग्राहक ने वीडियो की पोस्ट। कोतवाली में दिया गया शिकायती पत्रl कहा होटल में मांसाहारी पराठा देकर धार्मिक भावनाएं आहत की जा रही हैं। वहीं इस प्रकरण में होटल प्रबंधन का तर्क है कि संबंधित ग्राहक की एंट्री बैन थी नए स्टाफ पर एंट्री मिलते ही उसने तमाशा किया।
जागरण संवाददाता, बरेली। पनीर पराठे के आर्डर पर होटल पंचम में ग्राहक को नानवेज पराठा परोस दिया गया। ग्राहक ने पूरी वीडियो बनाते हुए एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर होटल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की। प्रकरण के तूल पकड़ते ही होटल प्रबंधन ने भी सफाई पेश की। कहा कि संबंधित ग्राहक पहले भी ऐसी खुराफात कर चुका है जिसके चलते वह बैन था। शुक्रवार को स्टाफ नया होने से उसे एंट्री मिल गई।
पराठा खाकर उसने खुराफात की और बिना भुगतान चला गया। दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के विरुद्ध कोतवाली में शिकायती पत्र दिया गया है।
बिहारीपुर निवासी अभिषेक दिवाकर ने कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि शुक्रवार सुबह नाश्ता करने स्टेशन रोड स्थित होटल पंचम गए। काउंटर पर पनीर पराठा का आर्डर दिया। पराठा खाने के दौरान अजीब सा महसूस हुआ, जिसके बाद ठीक से देखा। पराठे में मांस निकला। इसकी शिकायत तुरंत होटल स्टाफ से की। स्टाफ ने गलती स्वीकार की।
ये भी पढ़ेंः SDM Transfer: यूपी के इस जिले में डीएम ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, कई एसडीएम इधर से उधर किए, देखिए किसे कहां मिला चार्ज
आरोप लगाया कि सुनियोजित तरीके से लोगों का धर्म भ्रष्ट करने के लिए होटल में ऐसा किया जा रहा है। धार्मिक भावनाएं आहत की जा रहीं हैं। ऐसे में होटल प्रबंधन के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। होटल के मैनेजर नितिन ने शिकायती पत्र में बताया कि युवक पूर्व में भी विवाद कर चुका है जिसके चलते उसकी एंट्री बैन थी।
ये भी पढ़ेंः UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को मिलेगा बड़ा झटका, पार्टी के वरिष्ठ नेता थाम सकते हैं भाजपा का हाथ
शुक्रवार सुबह-सुबह स्टाफ नया होने के चलते उसे एंट्री मिल गई। पराठा खाने के बाद उसने विवाद किया। फिर बिना भुगतान के चला गया। इंस्पेक्टर कोतवाली दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायती पत्र मिले हैं। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।