Circle Rate: यूपी के इस जिले में आज से बढ़ गए सर्किल रेट, अब भूमि खरीदना हुआ महंगा
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक अगस्त से कई मुहल्लों व गांवों में भूमि खरीदना महंगा हो गया है। गुरुवार से जिले में नए सर्किल रेट लागू हो गए। इस बार सिर्फ साढ़े तीन सौ मुहल्लों व इतने ही गांवों में भूमि अधिकतम 10 प्रतिशत तक बढ़ाई गई हैं। करीब साढ़े तीन सौ मुहल्लों और करीब इतने ही गांवों में भूमि की दरें बढ़ाई हैं।
जागरण संवाददाता, बरेली। जिले में एक अगस्त से कई मुहल्लों व गांवों में भूमि खरीदना महंगा हो जाएगा। गुरुवार से जिले में नए सर्किल रेट लागू हो जाएंगे। इस बार सिर्फ साढ़े तीन सौ मुहल्लों व इतने ही गांवों में भूमि अधिकतम 10 प्रतिशत तक बढ़ाई गई हैं।
जिला प्रशासन ने वर्ष 2023-24 में करीब छह साल बाद जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाए थे। उस वक्त सभी जगह 10 से 25 प्रतिशत तक दरों में बढ़ोतरी की गई थी। बीते दिनों एक बार फिर प्रशासन ने नए सर्किल रेट प्रस्तावित किए। इस बार अधिकतम 10 प्रतिशत की ही वृद्धि प्रस्तावित की गई है।
करीब साढ़े तीन सौ मुहल्लों और करीब इतने ही गांवों में भूमि की दरें बढ़ाई हैं। जिले में सात सब रजिस्ट्रार कार्यालय हैं, जिनमें से 50-50 मुहल्लों व गांवों को ही सर्किल रेट बढ़ोतरी के लिए चुना गया। इसके लिए उन मुहल्लों या गांवों को आधार बनाया जहां जमीनों की सबसे अधिक खरीद-फरोख्त हुई है।
आपत्तियां मांगने और उसके निस्तारण का कार्य पूरा हो चुका है। एआइजी स्टांप तेज सिंह यादव ने बताया कि आपत्तियां निस्तारित होने के बाद अब गुरुवार से जिले में नए सर्किल रेट लागू कर दिए जाएंगे।
इन स्थानों पर नए सर्किल रेट
मुहल्ला/गांव - नई दरहरुनगला 19,000राधेश्याम इंक्लेव 53,500शाहदाना 20,500रामवाटिका 39,500वीर सावरकर नगर 18,500भटनागर कालोनी 54,000आशीष रायल पार्क 35,000गार्डन सिटी 21,000साउथ सिटी 16,000ग्रेटर आकाश 19,000नार्थ सिटी 24,500राजेंद्र नगर 40,500रेजीडेंसी गार्डन 34,000
शिवशक्ति स्टेट 31,000सिटी हार्ट कालोनी 35,000प्रियदर्शिनी नगर 39,500टीबरीनाथ कालाेनी 37,000डीडीपुरम 68,000जनकपुरी 38,000गुलमोहर पार्क 38,000सिविल लाइंस 55,000ग्रीन पार्क 33,000खुशबू इंक्लेव 20,500मकरंदपुर सरकार 54,000पवन विहार 30,000माडल टाउन 52,000महानगर 43,000रामपुर गार्डन 59,000
(नोट - यह रेट नौ मीटर से अधिक चौड़े रास्ते के हैं)इसे भी पढ़ें: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बांदा DM की गिरफ्तारी का वॉरंट किया जारी, 25 जुलाई को पेश होने का निर्देशइसे भी पढ़ें: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर मुस्लिम पक्ष को झटका, सुनवाई से रोक पर इलाहाबाद हाई कोर्ट का इनकार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।