Honour Killing : मां को बाथरुम में बंद कर सगे भाईयों ने की नबालिग बहन की हत्या, फैली सनसनी Bareilly News
सीबीगंज थाना क्षेत्र के गोविंदापुर गांव में सगे भाइयों द्वारा नबालिग बहन की लाठियों से पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
By Ravi MishraEdited By: Updated: Fri, 20 Mar 2020 05:54 PM (IST)
बरेली, जेएनएन : सीबीगंज थाना क्षेत्र के गोविंदापुर गांव में सगे भाइयों द्वारा नबालिग बहन की लाठियों से पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। भाईयाें ने मां को बाथरुम में बंद कर घर में ही घटना को अंजाम दिया, और फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले कीे तफ़तीश शुरू कर दी है। घटना के बाद से परिजनों सहित गांव में दहशत का माहौल है।
गोविंदापुर गांव में हमीद उल्ला खां अपने परिवार के साथ रहते है। शुक्रवार की सुबह वह घर से बाहर किसी काम से निकले थे। जिसके बाद घर में मौजूद सगे भाइयों की किसी बात को लेकर छोटी बहन से विवाद हो गया। बात बढ़ने पर दोनो भाई आक्रोशित हो उठे। जिसके बाद उन्होंने छोटी बहन पर लाठी से एक के बाद एक ताबड़तोड कई वार कर दिए। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद जहां आराेपित भाई मौके से फरार हो गए। वहीं मामले की सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
मां को बाथरुम में बंद कर किया हमला
विवाद बढ़ने पर मां ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो आरोपितों ने उन्हें बाथरुम में बंद कर दिया। इसके बाद वह उसे तब तक लाठियों से पीटते रहे जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई। घटना के बाद लोगों के बीच दहशत का माहौल है।बचाने आए विकलांग भाई का भी हाथ तोड़ा
छोटी बहन को पीटते देख विकलांग भाई ने उसे बचाने की कोशिश की। जिस पर उन्होंने उस पर भी हमला बोल दिया। जिसके चलते उसके हाथ में गंभीर चोट आ गई। घटना के बाद से दहशत के चलते दिव्यांग भाई भी गायब है।
कुछ दिनों पहले पुलिस ने किया था बरामद जानकारी के मुताबिक नबालिग किशोरी कुछ दिनों पहले घर से चली गई थी। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी। जिसके बाद उसे पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था। बताया जाता है कि जिसके बाद से ही घर में तनाव चल रहा था। घटना स्थल पहुुंची फोरेंसिक टीम, किया निरीक्षण जानकारी मिलने पर अफसरों के आदेश पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। जहां टीम निरीक्षण कर रही है। हालांकि मामले में किशोरी को नशीला पदार्थ खिलाए जाने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है। पुलिस ने हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।