दैनिक जागरण सर्वधर्म प्रार्थना सभा : कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य की कामना को दो मिनट के लिए थम गया बरेली, देखें तस्वीरें
Dainik Jagran Sarva Dharma Prarthana Sabha बरेली में दैनिक जागरण की ओर से एक अनोखा आयोजन किया गया।जिसमें पूरे शहर ने एक साथ सहभागिता की। कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाने वालों को इस आयोजन के तहत श्रद्धांजलि दी गई।
By Samanvay PandeyEdited By: Updated: Wed, 09 Jun 2021 12:12 PM (IST)
बरेली, जेएनएन। Dainik Jagran Sarva Dharma Prarthana Sabha : बरेली में दैनिक जागरण की ओर से एक अनोखा आयोजन किया गया।जिसमें पूरे शहर ने एक साथ सहभागिता की। कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाने वालों को इस आयोजन के तहत श्रद्धांजलि दी गई।साथ ही जो कोरोना के कारण अभी अस्पताल में भर्ती हैं या घर में आइसोलेट हैं, उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई।सुबह नौ बजे से पहले की लोगों ने इसकी तैयारी कर ली थी। जैसे ही घड़ी की सुइयों ने नौ बजाए तो जो जहां पर था वहीं पर खड़ा हो गया और दो मिनट मौन रखकर वहीं पर प्रार्थना की। प्रार्थना में सभी वर्ग के लोगों ने भाग लिया। आइये तस्वीरों के जरिये देखते हैं दैनिक जागरण की सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन...
आज दरगाह आला हज़रत पर दैनिक जागरण के अभियान के तहत कोरोना से मरने वालों के लिए मग़फ़िरत और बीमारों के लिए शिफा की दुआ की गई। मुफ्ती सलीम नूरी ने दुआ की। मीडिया नासिर कुरैशी ने कहा कि हमारे देश का शायद कोई शख्स ऐसा बचा हो जिसने किसी अपने को खोया न हो। इस महामारी से कितने ही उलेमा, सज्जादागान को हमसे छीन लिया। सभी लोगो को मुफ़्ती सलीम नूरी ने खिराज़ ए अक़ीदत पेश की। दुआ में टीटीएस के जिलाध्यक्ष मंज़ूर खान, हाजी गफ़्फ़ार, गौहर खान, सय्यद फरहत, शब्बन नूरी, इस्लाम कुरैशी आदि लोग शामिल रहे।
क्षेत्रीय विधायक छत्रपाल सिंह गंगवार ने दैनिक जागरण की सर्व धर्म प्रार्थना आव्हान के तहत् तीन धर्मो के धर्म गुरुओंं के साथ दो मिनट का मौन रखकर कोरोना दिवंगतोंं के लिए प्रार्थना की।
दोहरा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार समेत अन्य पदाधिकारियों ने कोविड संक्रमण से दिवंगत हुये लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर भगवान से प्रार्थना की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।