Aditya Rana Escaped Case: आदित्य राणा की गिरफ्तारी के लिए लगाई एसटीएफ, 25 हजार का इनाम घोषित
Aditya Rana Escaped Case Update आदित्य राणा की गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ को तैनात कर दिया गया है।बिजनौर और लखनऊ की टीमें बराबर संपर्क में हैं।इधर शाहजहांपुर एसपी ने उसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषि कर दिया हैं।
By Ravi MishraEdited By: Updated: Thu, 25 Aug 2022 03:48 PM (IST)
शाहजहांपुर, जागरण संवाददाता। Aditya Rana Escaped Case Update : रेड चिली ढाबे से फरार हुए बिजनौर के कुख्यात बदमाश आदित्य राणा की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को लगा दिया गया है। डीजीपी के संज्ञान लेने के बाद शाहजहांपुर एसपी ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रूपए का इनाम घोषित कर दिया है।
शाहजहांपुर एसपीएस आनंद ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए बिजनौर, लखनऊ की टीमें लगातार संपर्क कर रही हैं।इसके अलावा एसटीएफ (STF) भी उसकी तलाश में जुुट गई हैं। आदित्य राणा पर बिजनौर, मुरादाबाद में हत्या, लूट, चोरी आदि के 41 मुकदमे दर्ज हैं।
दारोगा ने बरेली में कराई थी शापिंग, खरीदे थे चार जोड़ी कपड़े
आदित्य राणा को पेशी पर लाए पुलिसकर्मी उस पर खास मेहरबान थे।बिजनौर से वापस ले जाते समय बरेली में दारोगा सहित पुलिस कर्मी उसे शापिंग कराने ले गए थे। जहां शापिंग के दौरान राणा ने करीब चार जोड़ी कपड़े खरीदे थे। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि दाराेगा ने अपने मोबाइल से उसके दोस्त से बात भी कराई थी।बताया जाता है कि बिजनौर में पेशी के दौरान आदित्य को किसी से मिलने जुलने पर कोई रोक नहीं थी। उससे मिलने स्वजन व दोस्त वहां पहुंचे थे। जब चलने का समय हुआ तो उसकी पत्नी व दोस्तों ने रुपये दिए थे।
बरेली में काफी देर रूकने से हुए थे लेट, रात को पहुंचे थे ढाबे
बिजनौर से लखनऊ लेकर जा रहे पुलिस कर्मियों की लेट होने की वजह आदित्य राणा का बरेली में शॉपिंग करना था।यहां शापिंग के लिए आदित्य राणा सहित पुलिस कर्मी काफी दे रूके थे।जिसके बाद वह निकले तो शाहजहांपुर पहुंचते पहुंचते काफी देर हो गई थी।जिसके बाद वह उसे लेकर शाहजहांपुर में ढाबे पर खाना खाने पहुंचे थे।पुलिसकर्मी उसे बिना हथकड़ी लगाए ही ढाबे पर पहुंचे थे।खाने का आर्डर देकर दारोगा दीपक कुमार (Deepak Kumar) लघुशंका के लिए चले गए।सिपाही भी थकान मिटाने के लिए चारपाई पर लेट गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।