Bareilly Electric Bus Blast मामले में डीएम ने दिए जांच के आदेश, गठित की चार सदस्यीय कमेटी
Bareilly Electric Bus Blast Case Update बरेली डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने मामले की जांच के लिए आदेश जारी किए हैं।जिसके लिए उन्होंने स्वयं ही चार सदस्यीय टीम का गठन किया हैं।इस हादसे में मैकेनिक विजय कुमार की माैत हुई हैं।जांच टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपेगी।
By Ravi MishraEdited By: Updated: Thu, 22 Sep 2022 01:55 PM (IST)
बरेली, जागरण संवाददाता। Bareilly Electric Bus Blast Case Update: बरेली के स्वाले नगर स्थित चार्जिंग स्टेशन (Charging Station) पर इलेक्ट्रिक बस में हुए धमाके की घटना पर बरेली डीएम शिवाकांत द्विवेदी (DM Shivakant Divedi) ने चार सदस्यीय कमेटी को जांच करने के आदेश दिए हैं।
उन्होंने मामले में सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में एडी बॉयलर, एआरएम, सीएफओ को शामिल कर चार सदस्यीय कमेटी गठित की है। यह टीम टेक्निकल जांच के बाद अपनी रिपोर्ट डीएम को सौपेंगी। गौरतलब है कि आज हुए इस हादसे में मैकेनिक विजय कुमार की मौत हो गई। जबकि एसी टेक्नीशियन नरेंद्र, सर्विस इंजीनियर बबलू गंभीर रूप से घायल हो गए।
उछल कर दूर गिरी सेफ्टी कैप, लाल हो गया घटनास्थल
बस में एसी की मरम्मत के दौरान जैसे ही धमाका हुआ उसके बाद मैकेनिक विजय कुमार की सेफ्टी कैप (Safety Cap) दूर जाकर गिर गई। इसके साथ ही उसके खून से घटना स्थल लाल हाे गया। जैसे तैसे विजय कुमार और अन्य घायलों को बाहर निकाला गया।उन्हें अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने विजय कुमार को मृत घोषित कर दिया। इधर अन्य घायलों का उपचार चल रहा हैं।
परिजनों को मिली विजय के मौत की सूचना, मचा कोहराम
जैसे ही परिजनों को विजय की मौत की सूचना मिली। वैसे ही उनके बीच कोहराम मच गया।परिजन बदहवास हालत में बिलखते हुए पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। परिजनों ने बताया कि मृतक विजय कुमार बारादरी के संजय नगर स्थित अशोक बिहार के रहने वाले थे।चार भाइयों में वह दूसरे नंबर पर थे। उनकी पत्नी सुषमा मूल रूप से भोजीपुरा के इटोवा केदारनाथ की रहने वाली है। उनका एक बेटा भी है।परिजनों के अनुसार विजय रोज की तरह आज भी सुबह नौ बजे घर से निकले थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।