Move to Jagran APP

UPPCL: बिजली चोरी वाले इलाकों की अब खैर नहीं, यूपी के इस जिले में चलेगा घर-घर बिजली चेकिंग अभियान

Electricity Checking Campaign In Bareilly Update बरेली जिले में बिजली चोरी करने वाले इलाकों में अब पांच जून के बाद घर-घर बिजली चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए तैयारी कर ली है। घरों में लोड अधिक होने के कारण ट्रिपिंग की समस्याएं सामने आ रही हैं। गर्मी में जिन घरों में लोड अधिक मिलेगा मौके पर ही उनका लोड बढ़ाया जाएगा।

By Veer Singh Yadav Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 28 May 2024 09:47 AM (IST)
Hero Image
पांच जून के बाद चलेगा घर-घर बिजली चेकिंग अभियान। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, बरेली। बिजली चोरी वाले इलाकों में पांच जून के बाद घर-घर चेकिंग अभियान चलेगा। निगम के अधिकारियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों ने इंजीनियरों से डिवीजन स्तर पर तीन-तीन फीडर की सूची मांगी है, जहां बीते 10 दिनों में सर्वाधिक फाल्ट और अघोषित बिजली कटौती समस्या रही हैं।

अधिकारियों का कहना है कि फीडरों से संचालित इलाकों में पुलिस बल की मौजूदगी में अभियान शुरू होगा। जिन परिसरों में स्वीकृत लोड से अधिक बिजली की डिमांड मिलेगी, मौके पर ही उनका लोड बढ़ाया जाएगा। साथ ही मीटर में छेड़छाड़ व चोरी पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी।

इस संबंध में अधीक्षण अभियंता अंबा प्रसाद वशिष्ठ का कहना है कि जांच टीम में वितरण के साथ ही टेस्ट की टीमें भी लगायी जाएंगी।

भीषण गर्मी में बिजली कटौती से परेशान

भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर और केबल लोड नहीं झेल पा रहे हैं। इस कारण आए दिन फाल्ट हो रहे हैं। सोमवार को सुभाष नगर, कुतुबखाना, किला क्षेत्र के इलाकों में बिजली आपूर्ति लोकल फाल्ट के कारण प्रभावित रही। दिन भर लोगों के लिए यह फाल्ट आफत बने रहे। वहीं बीते रविवार की रात करीब 11:30 बजे आजम नगर, कूंचा सीताराम इलाके में बाधित हुई सप्लाई सोमवार को तड़के 2:30 बजे तक बनी रही। वहीं कालीबाड़ी पुराना बस स्टाफ के आसपास के इलाकों में बिजली की आवाजाही रही।

किला उपकेंद्र से संचालित फूल बालाना गढ़ैया क्षेत्र में सुबह करीब 7:30 बजे केबल में आग लगने से आपूर्ति ठप हो गई, दोपहर करीब 12 बजे के बाद सप्लाई चालू हुई। इसके साथ ही शास्त्री नगर में ट्रांसफार्मर में तकनीकी समस्या के चलते दोपहर बिजली की आवाजाही ने लोगों को परेशान किया। सुभाष नगर उपकेंद्र से संचालित शांति विहार में केबल जलने शाम पांच बजे से रात्रि आठ बजे तक आपूर्ति प्रभावित रही।

कम वोल्टेज ने भी किया परेशान

स्थानीय निवासी रिषभ बाजपेयी ने बताया कि जागृति नगर, तिलक कालोनी, रेलवे क्रासिंग के आसपास के इलाकों में लो-वोल्टेज और बिजली की आवाजाही ने लोगों को पूरे दिन परेशान किया। स्थानीय निवासी संजीव सक्सेना ने बताया कि सिविल लाइंस-तीन उपकेंद्र से रोज की तरह शाम छह बजे से लो-वोल्टेज के साथ बिजली की आवाजाही ने लोगों को देर रात तक परेशान किया।

ये भी पढ़ेंः प्रेम ने तोड़ी मजहब की दीवारें; धर्म आड़े आया तो सनातन स्वीकार कर शिफा ने संध्या बनकर अनमोल संग लिए सात फेरे

इधर, बीते शनिवार की रात करीब 11:30 बजे कुतुबखाना उपकेंद्र से संचालित कबूतर चौक स्थित ट्रांसफार्मर मेंं खराबी आने से करीब एक हजार लोग तीन घंटे तक बिजली के लिए परेशान रहे। जबकि ट्रांसफार्मर के एक तार में खराबी आने से बीते शनिवार की रात एक बजे रविवार तड़के दो बजे तक कूचा सीताराम इलाके में आपूर्ति ठप रही।

ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में 12 वर्ष बाद मिला परिवार को इंसाफ; युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में चार लोगों को उम्रकैद

शहर में कोई बड़ा फाल्ट नहीं रहा। कुछ इलाकों में लोकल समस्या रहीं है, जिन्हें टीमों समय से अटैंड किया है। बड़े फाल्ट से बचने के लिए उपकेंद्रों पर ओवर लोडिंग की लगातार निगरानी की जा रही है। प्रसाद वशिष्ठ, अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण बरेली शहर।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।