Move to Jagran APP

एक-एक लाख रुपये में बिका ED 0006 और ED 4444, आखिर कैसे मिलते हैं गाड़ियों के फैंसी नंबर?

बरेली में महंगी गाड़ियों के शौकीनों ने फैंसी नंबरों के लिए मोटी रकम खर्च की है। दो लोगों ने एक-एक लाख रुपये देकर मनचाहा नंबर लिया है जबकि चार लोगों ने 50-50 हजार रुपये खर्च करके आकर्षक नंबर हासिल किए हैं। इसके अलावा 10 लोगों ने 25-25 हजार रुपये जमा करके फैंसी नंबर प्राप्त किए हैं। फैंसी नंबर लेने के लिए वाहन मालिक को बुकिंग करानी पड़ती है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Wed, 20 Nov 2024 01:17 AM (IST)
Hero Image
गाडियों के फैंसी नंबरों की लगी एक-एक लाख तक लगी बोली।
जागरण संवाददाता, बरेली। महंगी गाड़ियों का शौक रखने वालों में फैंसी नंबर की चाह रखने वालों की भी कमी नहीं है। पिछले महीने नंबरों की नई सीरीज आने पर दो लोगों ने एक-एक लाख रुपये जमा करके मनचाहा नंबर लिया है। चार लोगों ने आकर्षक नंबर लेने के लिए 50-50 हजार रुपये खर्च किए, जबकि 10 लोगों ने 25-25 हजार रुपये जमा करके फैंसी नंबर हासिल किए।

चार पहिया, दो पहिया खरीदने पर डीलर ही प्रक्रिया पूर्ण कराकर गाड़ी का नंबर भी आवंटित करवाकर लगवाता है। फैंसी नंबर लेने के लिए वाहन मालिक को शुल्क जमा करके बुकिंग करानी पड़ती है। 

चार श्रेणियों में जारी होते हैं फैंसी नंबर

परिवहन विभाग की ओर से नंबर की नई सीरीज जारी होने पर चार श्रेणियों में फैंसी नंबर जारी किए जाते हैं। इनमें अति महत्वपूर्ण, महत्वपूर्ण, अति आकर्षक एवं आकर्षक। नंबरों की नई सीरीज आने पर परिवहन विभाग की ओर से यह जानकारी सार्वजनिक की जाती है। इन नंबरों के रेट भी तय होते हैं। 

वाहन स्वामी को आधार कार्ड समेत वाहन के विवरण के साथ बुकिंग करानी पड़ती है। सात दिनों के भीतर अगर उस नंबर के लिए किसी और ने आवेदन नहीं किया तो निर्धारित दर पर नंबर आवंटित कर दिया जाता है। उसी नंबर के कुछ और दावेदार आ जाने के बाद बोली लगनी शुरू हो जाती है। जो सबसे अधिक बोली लगाता है, उसे नंबर आवंटित कर दिया जाता है।

अक्टूबर में बिके ये नंबर

पिछले अक्टूबर माह में आवंटित हुए फैंसी नंबरों की चर्चा करें तो यूपी 25 ईडी 0006 नंबर को खंडेलवाल डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने एक लाख रुपये की बोली लगाकर लिया है, जबकि यूपी 25 ईडी 4444 नंबर को अमन कुमार मौर्या ने एक लाख रुपये खर्च करके लिया है। 

चार लोगों ने 50-50 हजार रुपये शुल्क जमा कर आकर्षक नंबर लिए हैं। जिनमें यूपी 25 ईडी 0555 दर्शन मेहरा, यूपी 25 ईडी 9900 अभिलाष अग्रवाल, यूपी 25 ईडी 0777 प्रवीण अग्रवाल और यूपी 25 ईडी 1100 नंबर को अमित राज सिंह ने लिया है। 

इसी तरह यूपी 25 ईडी 0909, यूपी 25 ईडी 8055, यूपी 25 ईडी 5100, यूपी 25 ईडी 0054, यूपी 25 ईडी 5005, यूपी 25 ईडी 4100, यूपी 25 ईडी 0070, यूपी 25 ईडी 0045, यूपी 25 ईडी 3003, यूपी 25 ईडी 1500 नंबरों को वाहन मालिकों ने 25-25 हजार रुपये शुल्क जमा करके प्राप्त किया हैं। 

21 लोगों ने 15-15 हजार रुपये शुल्क जमा करके जबकि चार लोगों ने 10-10 हजार रुपये, 15 लोगों ने तीन-तीन हजार रुपये जमा करके नंबर हासिल किए हैं। पिछले कुछ वर्षों में फैंसी नंबर हासिल करने के लिए वाहन मालिकों का रुझान बढ़ा है।

महत्वपूर्ण, अति महत्वपूर्ण, आकर्षक एवं अति आकर्षक वाहन नंबर के रेट शासन से ही तय होते हैं। वाहन मालिक को ऑनलाइन बुकिंग करानी होती है। जिस नंबर के लिए एक से अधिक दावेदारी होते हैं, उसके लिए बोली लगती है। निर्धारित समय के भीतर जो सबसे अधिक बोली लगाता है, उसे नंबर आवंटित कर दिया जाता है।

-मनोज सिंह, एआरटीओ प्रशासन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।