UPPCL: दो महीने तक बिजली बिल जमा नहीं किया तो कट जाएगा कनेक्शन! कटौती पर जेई की होगी जवाबदेही
अगर आपने अपना बिजली का बिल कुछ महीनों से जमा नहीं किया है तो तुरंत बिल जमा कर दें। अब पांच हजार रुपये से अधिक बकाया होने पर बिजला का कनेक्शन काट दिया जाएगा। वहीं जेई को ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत करने के लिए और बकाएदारों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। अब संबंधित क्षेत्र में बिजली कटौती पर भी जेई की जवाबदेही तय होगी।
जागरण संवाददाता, बरेली। ट्रांसफॉर्मरों की स्थिति जांचने के साथ अब बिजली इंजीनियर संबंधित क्षेत्र के बकाएदारों के कनेक्शन भी काटेंगे। कनेक्शन काटने का आधार लगातार दो महीने तक बिल का भुगतान न करना और पांच से अधिक की बकाया राशि है।
निरीक्षण के बाद ट्रांसफॉर्मर में होने वाली खराबी से उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति प्रभावित होने पर अवर अभियंता (जेई) की जवाबदेही तय होगी। इंजीनियरों की ओर से प्राथमिकता वाले ट्रांसफॉर्मरों की सूची मुख्य अभियंता सौंप दी गई है।
मौके पर पहुंचकर देखेंगे ट्रांसफॉर्मर
मुख्य अभियंता की ओर से जारी निर्देशों के तहत अब जेई सूची में शामिल ट्रांसफार्मरों का न सिर्फ मौके पर निरीक्षण करेंगे, बल्कि 15 अक्टूबर से खुद अपनी टीम के साथ ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत भी कराएंगे। मरम्मत के दौरान उपयोग में आने वाली सामग्री लग, बाइंडिंग वायर, फ्यूज वायर, तेल, इंसुलेटर, टेलनेस यूनिट जैसे उपकरण स्टोर से उपलब्ध कराए जाएंगे।बिजली चोरों पर भी एक्शन
ट्रांसफार्मरों की मरम्मत के लिए बाहर कोई एजेंसी नहीं मिलेगी। मरम्मत के बाद संबंधित ट्रांसफॉर्मरों से संचालित क्षेत्र में निरीक्षण कर बिजली आपूर्ति का हाल जानेंगे। बिजली चोरी के मामलों में कार्रवाई करनी होगी। साथ ही दो महीन लगातार बिल का भुगतान न करने वाले और पांच हजार से ऊपर की रकम के बकाएदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी कांटेंगे। इस संबंध में सभी जेई शुक्रवार से ट्रांसफॉर्मरों के निरीक्षण का अभियान शुरू कर दिया है।