Bijli Bill: यूपी के इस शहर में बिजली विभाग ने बदली व्यवस्था, अब दो महीने में मिलेगा बिल
Bijli Bill नई व्यवस्था को विद्युत निगम ट्रायल के तौर पर शुरू कर रहा है। इसके लिए डिवीजन स्तर पर जिले के पांच-पांच हजार उपभोक्ताओं को शामिल किया जा रहा है। अधिकारियों का यह प्रयोग सफल रहा तो आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं को दो महीने में एक बिल रीडिंग आधारित जमा करना होगा जबकि दूसरा औसत रीडिंग से बने हुए बिल का भुगतान करना पड़ेगा।
जागरण संवाददाता, बरेली। Bijli Bill बिजली उपभोक्ताओं के यहां हर महीने बिजली बिल बनाने नहीं आएगा, वह दो महीने में एक बार मीटर की रीडिंग से बिल तैयार करके उपभोक्ता को देगा। यानि उपभोक्ता अब हर महीने रीडिंग आधारित बिल नहीं मिलेगा, हर दूसरा बिल निगम द्वारा आटो जेनरेट यानि (प्रोवीजनल) बनाकर दिया जाएगा।
नई व्यवस्था को विद्युत निगम ट्रायल के तौर पर शुरू कर रहा है। इसके लिए डिवीजन स्तर पर जिले के पांच-पांच हजार उपभोक्ताओं को शामिल किया जा रहा है। अधिकारियों का यह प्रयोग सफल रहा तो आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं को दो महीने में एक बिल रीडिंग आधारित जमा करना होगा, जबकि दूसरा औसत रीडिंग से बने हुए बिल का भुगतान करना पड़ेगा।
योजना के पीछे विभागीय अधिकारियों की मंशा है कि मीटर रीडर के साथ हर जाने वाले विभागीय कर्मचारियों को हर उपभोक्ता के परिसर तक पहुंचना संभव होगा। साथ ही असिस्टेंट मीटर रीडिंग एप पर ज्यादा ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं का ब्यौरा भरना संभव होगा।
इसे भी पढ़ें- प्रदेश का सबसे गर्म था महादेव का शहर, दूसरे पर संगमनगरी, जानिए आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम
अधिकारियों ने यह भी तर्क दिया कि उपभोक्ता हर दो महीने पर रीडिंग आधारित बिल मिलेग, ऐसे में प्रोवीजनल बिल में कम या ज्यादा रीडिंग होने पर बिल रकम अगले बिल में समायोजित कर दी जाएगी। हालांकि योजना को लेकर विभाग के कई इंजीनियर सवाल भी उठा रहे हैं, लेकिन सार्वजनिक तौर पर कहने से बच रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर की नौशीन ने बिना कोचिंग के हासिल की 9वीं रैंक, बोलीं- लक्ष्य बनाकर करें पढ़ाई, न गिनें घंटे
विद्युत वितरण बरेली जोन प्रथम के चीफ इंजीनियर रणविजय सिंह ने कहा कि योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तौर शुरू किया है। कुछ डिवीजन में पांच हजार के करीब उपभोक्ताओं को शामिल किया है, इन उपभोक्ताओं के बिल बनाने के लिए मीटर रीडर दो महीने में एक बार जाएगा, दूसरा बिल विभाग की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।