Move to Jagran APP

Love Story: बरेली के शिवम की दुल्हन बनेंगी इंग्लैंड की लुसी, चीन में हुई दोस्ती अब शादी में बदलेगी

Bareilly Update News इंग्लैंड की रहने वाली लुसी रालिंग जब बरेली के शिवम से चीन में मिलीं तो दोनों के बीच प्यार हो गया। एक साथ चीन में काम करने वाले दोनों दोस्त अब भारत में अपने प्यार को शादी के अंजाम तक पहुंचाएंगे। लुसी और शिवम की शादी बरेली के कोर्ट में होगी इसके लिए शिवम ने कोर्ट में आवेदन किया है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 31 Aug 2024 08:54 AM (IST)
Hero Image
Bareilly News: कोर्ट में लुसी के साथ शिवम व अन्य लोग।
जागरण संवाददाता, बरेली। प्रेम किसी भी भाषा, देश, मजहब का मोहताज नहीं होता। वह किसी भी धर्म को नहीं मानता। मानता है तो सिर्फ सच्चे प्रेम को। शहर के रहने वाले एक युवक ने इंग्लैंड की रहने वाली युवती इतनी भा गई बात शादी तक जा पहुंची। शुक्रवार को कोर्ट मैरिज के लिए दोनों ने शहर पहुंचकर आवेदन किया है। अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही उनका विवाह प्रमाण पत्र जारी हो जाएगा।

चीन में नौकरी के लिए गए थे शिवम

शहर के रहने वाले शिवम मिश्रा की शिक्षा बरेली के ही स्कूल व कॉलेज से हुई है। नौकरी करने के लिए वह चीन चले गए। वहां पर उनकी मुलाकात इंग्लैंड के मैनचेस्टर की रहने वाली लुसी रालिंग से हुई। कुछ ही मुलाकातों में दोनों के बीच प्रेम हो गया। बात आगे बढ़ी तो दोनों से शादी का फैसला कर लिया। भले ही दोनों के धर्म अलग है लेकिन प्रेम के आगे ये सब बात छोटी हो जाती है।

लुसी इंग्लैंड से आई बरेली

शिवम इंग्लैंड से अपनी दुल्हनियां लुसी को लेकर शहर पहुंचे। शुक्रवार को वह अधिवक्ता शांतनु मिश्रा के साथ कोर्ट पहुंचे वहां पर उन्होंने शादी के लिए आवेदन कियाा है। दाेनों की ओर से मौजूद गवाहों के साथ कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया है, नियम के अनुसार नोटिस सूचना जारी करने के बाद कोर्ट से विवाह स्वीकृति मिलेगी व विवाह के प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। शिवम के साथ उनकी बहन शिवी मिश्रा समेत अन्य दोस्त मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः Agra News: एक घंटे की बरसात में तालाब बना नेशनल हाईवे, चार घंटे में सात KM लंबा जाम; PHOTO

ये भी पढ़ेंः Mathura News: जिसने अपहरण किया उसी के सीने से लिपटकर चीख-चीखकर रोने लगा बच्चा, अपहर्ता के भी बहे आंसू

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।