बरेली पुल हादसे में एक्सईएन समेत पांच इंजीनियरों पर निलंबन की लटकी तलवार; जांच में उजागर हुई बड़ी लापरवाही
यूपी के बरेली जिले में फरीदपुर-दातागंज को जोड़ने वाले पुल पर हुए हादसे के बाद शासन सख्त हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद पीडब्ल्यूडी बदायूं-पीलीभीत के अधीक्षण अभियंता केके सिंह ने जांच रिपोर्ट सौंप दी है। इस हादसे में पांच इंजीनियरों की लापरवाही सामने आई है। इन सभी पर निलंबन या बर्खास्तगी की कार्रवाई हो सकती है।
जागरण संवाददाता, बरेली। जिले के फरीदपुर-दातागंज को जोड़ने वाले पुल के खल्लपुर में कार सवार तीन युवकों के हादसे का शिकार होने के बाद शासन सख्त हो गया है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पीडब्ल्यूडी बदायूं-पीलीभीत के अधीक्षण अभियंता केके सिंह ने 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट मुख्य अभियंता को सौंप दी।
रिपोर्ट में एक्सईएन समेत पांच इंजीनियरों की लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि इन सभी अभियंताओं को निलंबित या बर्खास्त किया जा सकता है।
रिपोर्ट में बदायूं के एक्सईएन नरेश कुमार, सहायक अभियंता मोहम्मद आरिफ, अभिषेक, अवर अभियंता अजय गंगवार, महाराज सिंह की लापरवाही बताई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, संबंधित इंजीनियरों द्वारा पुल के एप्रोच रोड निर्माण के दौरान आवागमन रोकने को लेकर ठोस इंतजाम नहीं किए गए थे।
पांच इंजीनियर की लापरवाही आई सामने
प्राथमिक तौर पर लापरवाही मिलने के बाद एक्सईएन समेत पांचों अभियंताओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर दी गई। पीडब्ल्यूडी बरेली यूनिट के मुख्य अभियंता अजय कुमार ने बताया कि पुल हादसे में शासन ने रिपोर्ट मांगी थी, अधीक्षण अभियंता ने जांच रिपोर्ट में एक्सईएन समेत पांच अभियंताओं की लापरवाही पाई है।सभी पांचों अभियंताओं के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर दी गई है। मुख्य अभियंता के विभागीय कार्रवाई की संस्तुति के बाद माना जा रहा है कि इन सभी अभियंताओं को निलंबित या बर्खास्त किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- तीन लोगों की मौत के बाद बदायूं PWD अभियंताओं पर प्राथमिकी, नायब तहसीलदार बोले-गूगल मैप में भी दिख रहा रास्ता
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।