Move to Jagran APP

बरेली पुल हादसे में एक्सईएन समेत पांच इंजीनियरों पर निलंबन की लटकी तलवार; जांच में उजागर हुई बड़ी लापरवाही

यूपी के बरेली जिले में फरीदपुर-दातागंज को जोड़ने वाले पुल पर हुए हादसे के बाद शासन सख्त हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद पीडब्ल्यूडी बदायूं-पीलीभीत के अधीक्षण अभियंता केके सिंह ने जांच रिपोर्ट सौंप दी है। इस हादसे में पांच इंजीनियरों की लापरवाही सामने आई है। इन सभी पर निलंबन या बर्खास्तगी की कार्रवाई हो सकती है।

By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Tue, 26 Nov 2024 03:15 PM (IST)
Hero Image
बरेली पुल हादसे में एक्सईएन समेत पांच इंजीनियरों की लापरवाही सामने आई है। (तस्वीर जागरण)
जागरण संवाददाता, बरेली। जिले के फरीदपुर-दातागंज को जोड़ने वाले पुल के खल्लपुर में कार सवार तीन युवकों के हादसे का शिकार होने के बाद शासन सख्त हो गया है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पीडब्ल्यूडी बदायूं-पीलीभीत के अधीक्षण अभियंता केके सिंह ने 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट मुख्य अभियंता को सौंप दी।

रिपोर्ट में एक्सईएन समेत पांच इंजीनियरों की लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि इन सभी अभियंताओं को निलंबित या बर्खास्त किया जा सकता है।

रिपोर्ट में बदायूं के एक्सईएन नरेश कुमार, सहायक अभियंता मोहम्मद आरिफ, अभिषेक, अवर अभियंता अजय गंगवार, महाराज सिंह की लापरवाही बताई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, संबंधित इंजीनियरों द्वारा पुल के एप्रोच रोड निर्माण के दौरान आवागमन रोकने को लेकर ठोस इंतजाम नहीं किए गए थे।

पांच इंजीनियर की लापरवाही आई सामने

प्राथमिक तौर पर लापरवाही मिलने के बाद एक्सईएन समेत पांचों अभियंताओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर दी गई। पीडब्ल्यूडी बरेली यूनिट के मुख्य अभियंता अजय कुमार ने बताया कि पुल हादसे में शासन ने रिपोर्ट मांगी थी, अधीक्षण अभियंता ने जांच रिपोर्ट में एक्सईएन समेत पांच अभियंताओं की लापरवाही पाई है।

सभी पांचों अभियंताओं के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर दी गई है। मुख्य अभियंता के विभागीय कार्रवाई की संस्तुति के बाद माना जा रहा है कि इन सभी अभियंताओं को निलंबित या बर्खास्त किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- तीन लोगों की मौत के बाद बदायूं PWD अभियंताओं पर प्राथमिकी, नायब तहसीलदार बोले-गूगल मैप में भी दिख रहा रास्ता

गूगल मैप से रास्ता देखकर निकले थे कार सवार

23 नवंबर को फर्रुखाबाद निवासी दो भाई कौशल और विवेक अपने मित्र के साथ गाजियाबाद की तरफ से आ रहे थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने गूगल मैप के सहारे रास्ता ढूंढा था। इस पुल का रास्ता भी गूगल मैप ने दिखाया तो चालक ने गाड़ी पुल पर चढ़ा दी। रात में अंधेरा था और चालक को नहीं पता था कि 30 मीटर के बाद रास्ता नहीं है। इसकी वजह से उनकी कार रामगंगा में जा गिरी। मौके पर ही तीनों की मृत्यु हो गई।

शासन पर उठे सवाल

हादसे के बाद प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। जिनका जवाब अभी तक किसी को नहीं मिल पाया है। बता दें कि रविवार यानी 24 नवंबर को घटना की जानकारी तब हुई, जब अल्लपुर गांव के लोग सुबह खेतों की तरफ निकले। कुछ लोग रामगंगा की ओर बढ़े तो देखा कि पानी में खून बह रहा था। आगे जाकर देखा तो एक कार गिरी थी, जिसमें तीन लोग फंसे हुए थे। तीनों की ही मृत्यु हो चुकी थी। 

इसे भी पढ़ें- UP News: गूगल मैप के जरिए अधूरे पुल पर चढ़ी कार, रामगंगा में समा गई...तीन युवकों की मौत, शव देखकर कांपे लोग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।