Move to Jagran APP

UP News: शादी की दावत में नहीं म‍िली गर्म रोटी तो हो गया बवाल, जमकर हुई मारपीट; एक-दूसरे पर फेंकी कुर्स‍ियां

यूपी के बरेली में दानिश ने अपनी शादी की दावत थी। दावत में कुछ युवकों का गर्म रोटी को लेकर खाना खिला रहे दूल्हे के घरवालों से विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को कुर्सियां फेंक कर मारी। दर्जन भर कुर्सिया टूटने के साथ ही कई लोगों को चोट आइ गई। इसका वीड‍ियो सोशल मीडि‍या पर वायरल हो गया।

By Dinesh Gangwar Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 25 Jun 2024 02:01 PM (IST)
Hero Image
शादी की दावत में रोटी को लेकर बवाल।
संवाद सहयोगी, नवाबगंज। बरेली के नवाबगंज में एक युवक की शादी की दावत में रोटी को लेकर बवाल हो गया। गर्म रोटी न मिलने से नाराज कुछ युवकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसको लेकर युवकों और दूल्हे के घरवालों के बीच मारपीट तक हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

नगर के मोहल्ला बंजारान निवासी मोहम्मद दानिश मोबाइल शॉप चलाता है। रविवार को उसकी शादी थी। उसने शनिवार की रात कस्बे के सरताज बरातघर में दावत दी थी। यहां पर कुछ देर बाद कुछ युवकों का गर्म रोटी को लेकर खाना खिला रहे दूल्हे के घरवालों से विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को कुर्सियां फेंक कर मारी, जिसमें दर्जन भर कुर्सिया टूटने के साथ ही कई लोग चोटिल हो गए।

वीडि‍यो सोशल मीड‍िया पर वायरल  

जैसे-तैसे लोगों ने बीच-बचाव कराया। इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना ल‍िया। रविवार को उसकी बारात पीलीभीत गई थी। सोमवार को दूल्हा दुल्हन को विदा कराकर घर लाया, जिसके बाद किसी ने मारपीट की वीडियो को सोश्ल मीडिया पर वायरल कर दिया। सीओ हर्ष मोदी ने बताया कि बरातघर में मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। अगर कोई पक्ष तहरीर देता है तो कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Love Story Of Samreen: प्यार के लिए समरीन ने अपनाया हिंदू धर्म, मित्रपाल संग शादी के बंधन में बंधी 'सुमन यादव'

यह भी पढ़ें: Bareilly Shootout : बरेली में फायरिंग के बाद सांसद छत्रपाल ने दिया बड़ा बयान, कहा; पहले डीएम और एसएसपी से बात करेंगे फिर...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।