Move to Jagran APP

छात्रा को अगवा करने वाले अरशद को शरण देने वालों पर FIR, थाने के बाहर हिंदू संगठनों के पहुंचने पर मची अफरा-तफरी

हिंदू छात्रा के अगवा करने के मामले में पुलिस ने आरोपित अरशद को शरण देने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। इधर छात्रा जब थाने पर अपना बयान दर्ज कराने पहुंची तो स्वजनों के साथ हिंदू संगठन के लोगों ने थाने के बाहर हंगामा कर दिया। पुलिस ने किसी तरह छात्रा को बाहर निकाला। नाराज लोगों ने एक पुलिसकर्मी पर भी आरोप लगाए हैं।

By Jagran News Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Wed, 31 Jul 2024 08:57 PM (IST)
Hero Image
तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण
संवाद सहयोगी, भोजीपुरा (बरेली)। हिंदू छात्रा को अगवा करने वाले आरोपित अरशद को शरण देने वाले आरोपितों अब्दुल शाहिद व गुड्डू उर्फ आरिफ के विरुद्ध भोजीपुरा पुलिस ने प्राथमिकी लिखी ली।

इधर, बयान कर लौटी छात्रा को कोर्ट के बाहर स्वजन व हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रोका। स्वजन ने बात करने की कोशिश की। इस पर अफरा-तफरी मच गई। हंगामे की सूचना फैल गई, जिस पर तत्काल ही कोतवाली पुलिस पहुंची और छात्रा को सुरक्षित निकाला। गुरुवार को छात्रा के बयानों की प्रक्रिया पूरी होगी।

भोजीपुरा इलाके के एक गांव निवासी होमगार्ड की बेटी को गांव का ही रहने वाला आरोपित अरशद 13 जुलाई को अगवा कर ले गया था। आरोपित की तलाश में पुलिस ने दिल्ली तक दबिश दी। दारोगा रिंकू कुमार की लापरवाही के चलते आरोपित भाग निकला। स्वजन व हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाना घेरा, हंगामा किया। इस पर दारोगा रिंकू की लापरवाही सामने आई। एसएसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया।

इस बीच छात्रा की मां ने आरोप लगाया कि गांव के ही अब्दुल शाहिद व गुड्डू उर्फ आरिफ ने अपने घर पर एक एक दिन बेटी को छिपाकर रखा था। इसके बाद अब्दुल शाहिद बेटी को इलाहाबाद तक छोड़कर आया।

आरोप है जब शाहिद से बेटी के संबंध में पूछा तो उसने गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। सीओ हाईवे नितिन कुमार ने बताया कि शिकायती पत्र पर प्राथमिकी लिख ली गई है। छात्रा के बयानों की प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।