Move to Jagran APP

Bareilly News: गाड़ी हटाने को लेकर हुआ विवाद, डॉक्टरों समेत तीन पर हत्या के प्रयास और छेड़छाड़ का केस दर्ज

Bareilly News इज्जतनगर थाने की पीआरवी 0149 पर तैनात हेड कांस्टेबल मोहम्मद इरफान की ओर से लिखाई पहली प्राथमिकी में बताया कि बुधवार की रात नौ बजे इवेंट प्राप्त हुआ। तत्काल ही पूरी टीम सौ फुटा रोड पर अजंता स्वीट्स के पास पहुंची। यहां कुछ लोग जगजीत सिंह की पिटाई कर रहे थे। जगजीत को बचाने के लिए पुलिस टीम आगे बढ़ी तो आरोपितों ने हमला बोल दिया।

By Swati SinghEdited By: Swati SinghUpdated: Fri, 08 Sep 2023 03:38 PM (IST)
Hero Image
गाड़ी हटाने को लेकर हुआ विवाद, डॉक्टरों समेत तीन पर हत्या के प्रयास और छेड़छाड़ का केस दर्ज
बरेली, जागरण संवाददाता। बरेली में डॉक्टर पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज हुआ है। पुलिसकर्मियों से मारपीट, छेड़छाड़ व एक युवक की हत्या के प्रयास में जिला अस्पताल के डा. वैभव, डा. राहुल बाजपेयी व संजीव शर्मा के विरुद्ध गुरुवार को शिकंजा कस गया। आरोपितों के विरुद्ध पहली प्राथमिकी पुलिस ने मारपीट, छेड़छाड़, लोक सेवक पर हमला व धमकी की धारा में व दूसरी प्राथमिकी घायल युवक के पिता ने बलवा, मारपीट, हत्या का प्रयास व धमकी की धारा में लिखाई। आरोपित पुलिस की निगरानी में जिला अस्पताल में भर्ती हैं। हालत में सुधार के बाद तीनों को जेल भेजा जाएगा।

इज्जतनगर थाने की पीआरवी 0149 पर तैनात हेड कांस्टेबल मोहम्मद इरफान की ओर से लिखाई पहली प्राथमिकी में बताया कि बुधवार की रात नौ बजे इवेंट प्राप्त हुआ। तत्काल ही पूरी टीम सौ फुटा रोड पर अजंता स्वीट्स के पास पहुंची। यहां कुछ लोग जगजीत सिंह की पिटाई कर रहे थे। जगजीत को बचाने के लिए पुलिस टीम आगे बढ़ी तो आरोपित डॉक्टर वैभव, डॉक्टर राहुल बाजपेयी व संजीव शर्मा ने हमला बोल दिया।

महिला सिपाही से की छेड़खानी

मारपीट शुरू कर दी और गाली-गलौज करने लगे। आरोपितों ने महिला सिपाही से छेड़खानी की। कंट्रोल रूम को फोन कर और फोर्स बुलाई गई। प्रियदर्शिनी नगर निवासी सुखबीर सिंह की ओर से लिखाई दूसरी प्राथमिकी में बताया कि बेटा जगजीत सिंह अपनी गाड़ी से अजंता स्वीट्स पर मिठाई लेने गया था। बेटे ने गाड़ी दुकान से कुछ दूर पहले खड़ी कर दी। इसी दौरान तीनों आरोपित आ धमके और बेटे से गाड़ी हटाने की बात कहने लगे।

पुलिस वाले भी हो गए घायल

बेटे ने गाड़ी हटाने से इनकार कर दिया तो आरोपित गाड़ी से उतरे और जान से मारने की नीयत से उसके शरीर पर जोरदार वार कर दिया जिससे उसकी हालत गंभीर है। इस दौरान घायल की चेन भी गिर गई। पुलिस ने बेटे को बचाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उन पर भी हमला बोल दिया। बता दें कि आरोपितों की भीड़ ने मिलकर जमकर पिटाई की थी जिसमें उन्हें भी चोट आईं थीं।

इंस्पेक्टर ने कही ये बात

तीनों आरोपित पुलिस की निगरानी में जिला अस्पताल में भर्ती हैं। हालत में सुधार के बाद तीनों आरोपितों को जेल भेजा जाएगा। - अरुण श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर, इज्जतनगर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।