Move to Jagran APP

Bareilly News: सपा के प्रदेश महासचिव व विधायक के विरुद्ध गंभीर धाराओं में FIR, न‍िकाय चुनाव से जुड़ा है मामला

उत्‍तर प्रदेश नगरीय न‍िकाय चुनाव के दौरान पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी की सुपारी देने के आरोप में सपा के प्रदेश महासचिव व विधायक के विरुद्ध गंभीर धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई है। पीड़ित के अनुसार पूछताछ का वीडियो उनके पास है। वह उसी समय कार्रवाई करना चाहता था मगर कुछ लोगों ने बीच-बचाव करा दिया। बाद में आरोपित दोबारा धमकाने लगे।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Wed, 13 Sep 2023 11:19 AM (IST)
Hero Image
FIR On SP MLA: सपा विधायक अताउर रहमान पर एफआइआर दर्ज
बरेली, जागरण संवाददाता। सपा के प्रदेश महासचिव और बहेड़ी विधायक अताउर रहमान समेत पांच के विरुद्ध घर में घुसकर हमला और धमकाने की प्राथमिकी पंजीकृत हुई है। इस पर विधायक का कहना है कि राजनीतिक द्वेष में झूठी प्राथमिकी लिखाई गई है। बहेड़ी निवासी नसीम अहमद की पत्नी फौजुल अजीम ने सपा से अध्यक्ष पद के टिकट की दावेदारी की थी।

पहले उनका नाम फाइनल हुआ, बाद में टिकट दूसरे प्रत्याशी को दे दिया गया था। ऐसे में फौजुल ने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा। नसीम ने पुलिस को बताया कि निकाय चुनाव के दौरान वह अपनी पत्नी के लिए वोट मांगने क्षेत्र में गए थे। उसी दौरान शहजाद और तारिक ने घर में घुसकर हमला कर दिया। उस समय घर में उपस्थित कुछ समर्थकों ने शहजाद को तमंचे समेत पकड़ लिया, जबकि तारिक फरार हो गया था।

पूछताछ में शहजाद ने स्वीकारा था कि सपा विधायक अताउर रहमान और निकाय चुनाव प्रत्याशी (अब पूर्व प्रत्याशी) अंजुम रशीद ने सुपारी दी थी। कहा था कि इमरान ने सुपारी के रुपये दिलाए हैं। पीड़ित के अनुसार, पूछताछ का वीडियो उनके पास है। वह उसी समय कार्रवाई करना चाहता था मगर, कुछ लोगों ने बीच-बचाव करा दिया। बाद में आरोपित दोबारा धमकाने लगे।

खतरा महसूस होने पर आइजी डा. राकेश सिंह से शिकायत की थी। उनके निर्देश पर बहेड़ी थाने में सपा के प्रदेश महासचिव एवं विधायक अताउर रहमान, शहजाद, तारिक लाड़ी, अंजुम रशीद और इमरान अकेला के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत हुई। इंस्पेक्टर श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो एक पेन ड्राइव में दिया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। विधायक अताउर रहमान का कहना है कि निकाय चुनाव के समय का घटनाक्रम बताया जा रहा मगर, उस समय किसी प्रकार की शिकायत नहीं हुई। अचानक इस तरह के आरोप से स्थिति साफ है कि झूठे आरोप लगाए गए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।