Move to Jagran APP

बरेली के अजय प्रतिमा अस्पताल में लगी आग; व्हीलचेयर पर तो कोई स्ट्रेचर लेकर सड़क तक पहुंचा, बेसमेंट में भी थे मरीज

Fire In Hospital Bareilly Update News तीमारदारों का कहना है कि बस एक तेज धमाके की आवाज सुनी और आग लग गई। आग लगते ही भगदड़ मच गई और सभी अपने मरीजों को लेकर बाहर निकलने लगे। तत्काल सभी मरीजों को सुरक्षित किया गया। शार्ट सर्किट से लगी आग के कारण जल्द बुझा ली गई जिससे एक बड़ा हादसा समय रहते टल गया।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 31 Jul 2024 10:37 AM (IST)
Hero Image
अजय प्रतिमा अस्पताल में आग लगने के बाद मरीज किए गए शिफ्ट।
जागरण संवाददाता, बरेली। Fire In Hospital Bareilly: प्रेम नगर स्थित धर्मकांटे के पास अजय प्रतिमा अस्पताल में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे पूरे अस्पताल में भगदड़ मच गई। तीमारदारों के मुताबिक कुछ मरीज अस्पताल के बेसमेंट में भी भर्ती थे, उन्हें तत्काल बाहर निकाला गया। शार्ट सर्किट से लगी आग पर जल्द काबू पा लिया गया, जिससे बढ़ा हादसा टल गया।

तेज धमाके की आवाज के बाद लगी आग

अस्पताल में मरीजों का इलाज करा रहे तीमारदारों के मुताबिक, अचानक से अस्पताल के भीतर तेज धमाके की आवाज आई और आग लग गयी। आग लगते देख तीमारदार अपने-अपने मरीज को उठाकर बाहर की ओर भागने लगे।

सड़क पर लेकर आ गए मरीज

कोई व्हीलचेयर तो कोई स्ट्रेचर पर अपने मरीज को लेकर सड़क पर आ गया। जिसे कुछ नहीं मिला वह गोदी में ही मरीज को उठाकर दौड़ पड़ा। आग बड़ी नहीं होने से तुरंत काबू पा लिया गया जो मरीज बेसमेंट में भर्ती थे उन्हें बाहर निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir: सावन के उत्सवों में बुजुर्ग, बच्चे और मरीजों को भीड़ में न लाएं, मंदिर प्रबंधन की गाइड लाइन जारी

ये भी पढ़ेंः Hathras News: महिला की गला काटकर हत्या, हाथाें में मेहंदी पैरों में बिछिया; पहचान मिटाने को चेहरा किया खराब

मामले में अस्पताल के मालिक डा. अजय गुप्ता का कहना है कि बेसमेंट में कोई मरीज भर्ती नहीं था। वहां पर मेडिकल आदि चीजें हैं। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।