Move to Jagran APP

बरेली एयरपोर्ट के विस्तार को चाहिए एयरफोर्स की पांच एकड़ जमीन, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भेजा लेटर

बरेली एयरपोर्ट के विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एयरफोर्स की 5 एकड़ और किसानों की 13 एकड़ जमीन की जरूरत जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट के आसपास की भूमि का चिह्नांकन करके भेजा। एडीएम प्रशासन ने बताया- एयरपोर्ट अथारिटी की ओर से विस्तारीकरण करने के लिए भूमि मांगी गई है लेकिन मौके पर सरकारी भूमि नहीं है।

By Peeyush Dubey Edited By: Abhishek Pandey Updated: Fri, 30 Aug 2024 03:21 PM (IST)
Hero Image
बरेली एयरपोर्ट के विस्तार को चाहिए एयरफोर्स की पांच एकड़ जमीन
जागरण संवाददाता, बरेली।  सिविल एयरपोर्ट बरेली के विस्तारीकरण के लिए केवल किसानों की नहीं, बल्कि एयरपोर्ट की जमीन भी चाहिए होगी। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए पांच एकड़ भूमि एयरफोर्स की चाहिए होगी। इसके लिए भी एयरपोर्ट अथारिटी की ओर से जिला प्रशासन को पत्र दिया गया। इसके बाद जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट के आसपास की भूमि का चिह्नांकन करके एयरपोर्ट के पास भेज दिया है।

सिविल एयरपोर्ट बरेली के लिए पहले 48.5 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कराया गया था। एयरपोर्ट बनने के बाद वहां से उड़ानें भी शुरू हो गई थीं। अब उड़ानों को बढ़ाने के लिए एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है। अभी एयरपोर्ट के पास तीन एयरबस को एक साथ खड़े करने की क्षमता है, लेकिन इसको बढ़ाकर 10 एयरबस पार्किंग तक पहुंचाना है। इसके लिए एयरपोर्ट अथारिटी को आसपास की 18 एकड़ भूमि चाहिए होगी, जिसमें पांच एकड़ भूमि एयरपोर्ट और बाकी 13 एकड़ भूमि किसानों की है।

एयरपोर्ट अथारिटी की ओर से विस्तारीकरण के लिए जिला प्रशासन भूमि मांगी गई। इसमें से दो चरणों में भवन का क्षेत्र 30 वर्ग फीट तक किया जाना है। साथ ही एप्रेन 10 एयरबस को खड़ा करने के लिए बनाया जाना है।

इस बारे में एयरपोर्ट डायरेक्टर अवधेश अग्रवाल ने बताया कि विस्तारीकरण करने के साथ ही उड़ानें भी बढ़ जाएंगीं। भूमि मिलने के बाद पहले चरण में 15,000 वर्ग फीट भवन एरिया किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में 30 हजार वर्ग फीट तक भवन एरिया किया जाएगा। इसी तरह पहले चरण में सात एयरक्राफ्ट खड़े करने का एप्रेन बनाया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में 10 एयरक्राफ्ट खड़े करने के लिए एप्रेन तैयार किया जाएगा।

एयरक्राफ्ट खड़े करने की क्षमता बढ़ने के साथ ही फ्लाइटों में भी बढ़ोतरी हो जाएगी। इनसेट कुशीनगर और जयपुर के लिए फ्लाइट मिलने की उम्मीद बरेली से कुशीनगर के लिए फ्लाइट जनवरी में शुरू होने की उम्मीद है। जेट विंग की ओर से रीजनल फ्लाइट संचालित की जाएगी।

वहीं, जयपुर के लिए फ्लाइट संचालित करने के लिए इंडिगो से बात चल रही है। सहमति बनने के बाद घोषणा की जाएगी।

एयरपोर्ट अथारिटी की ओर से विस्तारीकरण करने के लिए भूमि मांगी गई है, लेकिन मौके पर सरकारी भूमि नहीं है। आसपास क्षेत्र में स्थित गांवों की भूमि का चिह्नांकन करके भेज दिया है। दिनेश, एडीएम प्रशासन, बरेली

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।