8 मिनट में हुई लूट का 24 घंटे में राजफाश: व्यापारी की सूझबूझ से सुलझा मामला, कर्ज मिटाने को 5 दोस्तों ने रची साजिश
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के एक गांव से अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक कर्ज में डूबा रहता है। अपनी समस्या को जब वह दोस्त से साझा करता है तो दोस्त उसे चोरी की सलाह देता है। फिर अन्य दोस्तों के साथ मिलकर एक व्यापारी के साथ लूटपाट किया। इस घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दिया।
जागरण संवाददाता, बरेली। कर्ज मिटाने को पांच दोस्तों ने मिलकर किराना व्यापारी रितेश कुमार गुप्ता से लूट की थी। लूटी गई रकम का आरोपितों ने आपस में बंटवारा भी कर लिया। फिर स्कूटी ठिकाने लगाने की फिराक में थे। आठ मिनट में हुई लूट का 24 घंटे के भीतर राजफाश कर पुलिस ने पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित शिवम उर्फ शिवा बहेड़ी के मोहल्ला शेखूपुरा, रोहित किच्छा के गल्ला मंडी, सजल सक्सेना उर्फ ऋषभ व चंदन लोधीपुर एवं राहुल कुमार किच्छा के सुनहरी वार्ड नंबर-11 का निवासी है।
किराना व्यापारी से घात लगाए बैठे पांच बदमाशों ने की लूटपाट
बहेड़ी के मोहल्ला रामलीला माथुर रोड निवासी रितेश कुमार गुप्ता किराना व्यापारी हैं। किच्छा के मोहल्ला सुनहरी में उनका प्रतिष्ठान है। रोज की तरह दुकान बंद कर 29 जुलाई को वह रात करीब साढ़े 11 बजे घर के लिए निकले थे। मुड़िया टोल पार करते ही पांच बदमाश उनके पीछे लग गए और लूटपाट कर भाग निकले। स्कूटी, गले में पहनी सोने की चेन तक नहीं छोड़ी।गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपितों तक पहुंची पुलिस
संकट की घड़ी में व्यापारी ने सूझबूझ दिखाई और आरोपितों के गाड़ी के नंबर नोट कर लिये। नंबर के आधार पर पुलिस आरोपितों तक पहुंची। पूछताछ में आरोपित शिवम ने बताया कि पिता का इलाज कराने में 60 हजार रुपये का कर्ज हो गया था। रुपये देने वाला लगातार वापसी को लेकर तकादा कर रहा था। व्यापारी के मुहल्ले के रहने वाले दोस्त राहुल को परेशानी बताई।
दोस्त ने व्यापारी की दी डिटेल
राहुल ने व्यापारी रितेश के बारे में बताया। कहा कि वह रोजाना रात 11 से 12 के बीच दुकान बंद कर स्कूटी से घर जाता है। उसके पास मोटी रकम होती है। आसानी से रुपये छीने जा सकते हैं। राहुल के इशारे पर सभी एकजुट हुए।यह भी पढ़ें- बरेली के अजय प्रतिमा अस्पताल में लगी आग; व्हीलचेयर पर तो कोई स्ट्रेचर लेकर सड़क तक पहुंचा, बेसमेंट में भी थे मरीज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।