Gareeb Rath : गरीब रथ एक्सप्रेस में महिला की बिगड़ी हालत, अस्पताल ले जाते हुए मौत- यात्रियों ने किया हंगामा
UP News महिला की हालत बिगड़ने पर कोच में सवार अन्य यात्रियों में हड़कंप मच गया महिला को होश में लाने के लिए यात्रियों ने ट्रेन में पानी की तलाश की मगर ट्रेन में पानी न होने पर यात्री उग्र हो गए और ट्रेन में ही जमकर हंगामा करने लगे किसी यात्री ने रेलवे हेल्पलाइन पर घटना की जानकारी दी।
संस, फरीदपुर। आनंद विहार से सहरसा जा रही फेस्टिवल स्पेशल गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में सवार एक 36 वर्षीय महिला की अचानक तबियत बिगड़ गई पितांबरपुर स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर महिला को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन इलाज के लिए ले जाते समय ही महिला की मृत्यु हो गई। महिला की ट्रेन में अचानक तबियत बिगड़ने पर, समय पर इलाज न मिलने व ट्रेन में पानी की व्यवस्था न होने पर यात्रियों ने पीतांबर पुलिस स्टेशन पर जमकर हंगामा किया।
आधा घंटा ट्रेन हुई लेट
इस दौरान लगभग आधा घंटा ट्रेन प्रभावित हुई जिससे लगभग 10 ट्रेनो का आवा गमन बाधित रहा। रेलवे विभाग के अधिकारियों की इस लापरवाही से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। शुक्रवार समय दोपहर लगभग 11:00 बजे दिल्ली से सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस के कोच संख्या जी 13 मे सवार एक दंपति अपने परिवार के साथ दिल्ली से छपरा जा रहा था, ट्रेन जैसे ही रसुइया पितांबरपुर रेलवे स्टेशन के बीच पहुंची थी तभी साहिल खातून उम्र 36 वर्ष की अचानक तबियत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई।
यात्रियों ने ट्रेन में किया जमकर हंगामा
महिला की हालत बिगड़ने पर कोच में सवार अन्य यात्रियों में हड़कंप मच गया महिला को होश में लाने के लिए यात्रियों ने ट्रेन में पानी की तलाश की मगर ट्रेन में पानी न होने पर यात्री उग्र हो गए और ट्रेन में ही जमकर हंगामा करने लगे किसी यात्री ने रेलवे हेल्पलाइन पर घटना की जानकारी दी, जैसे ही इसकी जानकारी रेलवे विभाग के अधिकारियों व ट्रेन में सवार कर्मचारियों को हुई तत्काल ट्रेन को पितांबरपुर स्टेशन पर रोका गया।अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
बेहोश महिला को एंबुलेंस से फरीदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। ट्रेन में पानी की व्यवस्था न होने एवं महिला की अचानक हालत बिगड़ने बा उसके बेहोश होने पर उसके इलाज मे रेलवे विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते देरी होने पर यात्रियों ने पितांबरपुर रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा कांटा और स्टेशन मास्टर के कार्यालय में घुसकर उनका घेराव कर दिया।
ट्रेन लगभग आधा घंटा पितांबरपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही जिस कारण लगभग 10 ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा और यात्री परेशान रहे। यात्रियों का कहना था रेलवे ने त्यौहार की स्पेशल ट्रेन तो चलाई लेकिन उनमें यात्रियों की सुविधाओं का कोई ख्याल रेलवे नहीं रख रहा सुबह दिल्ली से चली ट्रेन में ही पानी तक खत्म हो गया। जिससे काफी परेशानी हो रही। बताया गया शाहजहांपुर में ट्रेन में पानी भरा गया। रेलवे स्टेशन अधीक्षक फरीदुद्दीन से संपर्क करने की काफी कोशिश की गई लेकिन उनका फोन नहीं उठा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।