Move to Jagran APP

शादी के 20 दिन पहले मंगेतर से बनाए संबंध, फिर तोड़ दिया रिश्ता- अब लड़के के घर वालों ने कर दी यह डिमांड

आरोपित ने उससे संबंध भी बना लिए। 25 नवंबर को दोनों का विवाह होना था लेकिन इस बीच युवक के स्वजन दहेज में कार मांगने लगे। असमर्थता जताने पर शादी से इन्कार कर दिया। कोतवाल राजकुमार शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी लिखाई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं क्षेत्र में अब यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

By Dinesh Gangwar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Thu, 14 Nov 2024 09:29 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
संस, जागरण नवाबगंज। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी एक वर्ष पूर्व भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ तय हुई थी। युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रिश्ता तय होने के बाद युवक घर आने लगा।

इस बीच आरोपित ने उससे संबंध भी बना लिए। 25 नवंबर को दोनों का विवाह होना था लेकिन, इस बीच युवक के स्वजन दहेज में कार मांगने लगे। असमर्थता जताने पर शादी से इन्कार कर दिया। कोतवाल राजकुमार शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी लिखाई जा रही है।

जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

रामपुर : राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश महासचिव मोहम्मद उस्मान बब्लू ने जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने इस संबंध में सीएमएस को ज्ञापन भी दिया, जिसमें कहा है कि उनके द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया। पता चला है कि जिला अस्पताल में दलालों का बोल वाला है। अस्पताल में गरीब मजदूर व किसान फ्री इलाज के लिए आते हैं, लेकिन वहां कुछ दलाल उनसे पैसे लेते हैं।

राष्ट्रीय लोक दल किसी भी कीमत पर इस भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगा, क्योंकि राष्ट्रीय लोकदल एनडीए में शामिल है। सरकार की मनसा के अनुरूप कार्य कराया जाएगा। अस्पताल में हेपेटाइटिस सी, हेपेटाइटिस बी के मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा है, लेकिन यहां नोडल अधिकारी बनाए गए डाक्टर मरीजों से अभद्रता करते हैं।

मरीजों से अपशब्द बोलते हैं। जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो जिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगा। जरूरत पड़ने पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से राष्ट्रीय लोक दल का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, जाहिद हुसैन, सिराज अहमद, मजहर बब्लू, फिरोज आलम खां, और नाजिम अली शामिल रहे।

बरेली का तस्कर स्मैक की खेप के साथ गिरफ्तार

उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की विंग एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने बरेली के नशा तस्कर को स्मैक की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित लंबे समय से बरेली से स्मैक की तस्करी कर रहा था। इसकी सूचना जब एसटीएफ को मिली तो टीम लगातार तस्कर का पीछा कर रही थी। बुधवार रात को टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 261 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

पुलिस के अनुसार, स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 80 लाख रुपये है। एसटीएफ के एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि एएनटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि बरेली का एक स्मैक तस्कर लंबे समय से तस्करी कर रहा है। वह स्मैक की खेप लेकर देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में आ रहा है। एएनटीएफ की टीम के उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह व कांस्टेबल रामचंद्र सिंह ने आरोपित का सुराग लगाना शुरू कर दिया। आरोपित मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।