बुर्का पहनाकर होटलों में ले गया…अपनी बीबी की आईडी लगाई; भाजपा नेता पर लगे आरोप तो पुलिस में मची खलबली
उत्तर प्रदेश के बरेली जिसले में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी पर एक महिला ने सामूहिक दुष्कर्म और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। आरोप है कि अनीस ने मदद के बहाने नजदीकियां बढ़ाई और बाद में निकाह का झांसा देकर दुष्कर्म किया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अनीस और उसके साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
जागरण संवाददाता, बरेली। भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी व उसके साथियों के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म समेत गंभीर धाराओं में प्राथमिकी लिखी गई है। यह प्राथमिकी बारादरी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने लिखाई है।
मामले में प्राथमिकी पंजीकृत नहीं होने को लेकर महिला ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री से भी मामले में कार्रवाई की मांग की। इसके बाद खलबली मची और बुधवार देर रात मामले में बारादरी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली है।
यह है पूरा मामला
महिला ने एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र दिया। आरोप लगाया कि अनीस अंसारी ने उसकी आर्थिक तंगी का फायदा उठाया और झूठे प्यार का नाटक करके शारीरिक संबंध बनाए।आरोप है कि आरोपी अपने साथ बुर्का पहनाकर होटलों में ले जाता और अपनी बीबी की आईडी लगाता था। जब महिला ने अनीस से निकाह का दबाव बनाया तो उसने पति को तलाक देने की बात कही। उसकी बातों में आकर महिला ने अपने पति को तलाक भी दे दिया। इसके बाद भी आरोपी ने निकाह नहीं किया और फुसलाने लगा।
22 सितंबर को जब महिला अनीस के घर गई तो अनीस और उसके बड़े बेटे शहनवाज ने महिला को फोन छीनकर फॉर्मेट कर दिया, जिससे सभी सबूत मिट जाएं रात दो बजे तक बातचीत के बाद अनीस ने एक बार फिर से निकाह की हामी भरी। आरोप है कि इसके बाद आरोपी अनीस उसे घर छोड़ने के बहाने एक दोस्त के साथ उसे कार से ले गए और एक कमरे में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोप है कि अगले दिन अनीस फिर से अपने भाई जावेद उर्फ बब्लू, व दो अन्य साथी जावेद अंसारी व सैय्यद फैजल एक राय होकर आए और महिला को धमकाने लगे। कहा कि यदि अभी भी नहीं मानी तो उसे और उसके बच्चों को जान से मार दिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।महिला के विरुद्ध ही हनी ट्रैप की प्राथमिकी
आरोप है कि इसके बाद जावेद उर्फ बब्लू व जावेद अंसारी ने दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने उल्टा महिला के विरुद्ध ही हनी ट्रैप की प्राथमिकी लिखा दी। जब महिला ने उच्चाधिकारियों से प्रकरण की शिकायत की तो आरोपी अनीस ने अपने गुंडे भेजकर महिला पर हमला कराया और डराया धमकाया। इस मामले में अब बारादरी थाने में महिला के शिकायती पत्र पर आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी गई है।महिला के शिकायती पत्र के आधार पर प्राथमिकी लिखी गई है। सभी आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-अमित पांडेय, इंस्पेक्टर बारादरी।