Move to Jagran APP

रेलमंत्री को किया ट्वीट - यहां चल रहा 'ऊपरी' 5 रुपये का खेल Bareilly News

रेलमंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट कर बुकिंग क्लर्क की शिकायत की। चंद मिनट बाद इंडियन रेल सेवा से जवाब मिला कि मैटर संबंधित अधिकारी को भेज दिया गया है।

By Abhishek PandeyEdited By: Published: Mon, 26 Aug 2019 10:18 AM (IST)Updated: Mon, 26 Aug 2019 10:18 AM (IST)
रेलमंत्री को किया ट्वीट - यहां चल रहा 'ऊपरी' 5 रुपये का खेल Bareilly News
बरेली, जेएनएन : पीतांबरपुर रेलवे स्टेशन पर टिकट बिक्री के दौरान ऊपरी आमदनी के तौर पर पांच रुपये रखने की शिकायत रेलमंत्री तक पहुंची है। मामले में अब डीआरएम मुरादाबाद ने जांच बैठा दी है।

हुआ यूं कि रोहित शर्मा नामक शख्स रविवार को पीतांबरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। बुकिंग क्लर्क राजेश ध्यानी से बालामऊ का टिकट लेने के लिए 100 रुपये का नोट दिया। टिकट की कीमत 65 रुपये थी, ऐसे में रोहित को 35 रुपये वापस मिलने चाहिए थे। बकौल रोहित बुकिंग क्लर्क ने 30 रुपये ही वापस किए। पांच रुपये वापस मांगने पर मारने की धमकी दी। अन्य मुसाफिरों के भी बकाया पांच रुपये नहीं दिए थे।

इस पर रोहित ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट कर बुकिंग क्लर्क की शिकायत की। चंद मिनट बाद इंडियन रेल सेवा से जवाब मिला कि मैटर संबंधित अधिकारी को भेज दिया गया है। कुछ मिनट बाद ही डीआरएम मुरादाबाद ने बताया कि शिकायत पर सीएमआइ एमके सिंह जांच करेंगे। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.