Move to Jagran APP

बदायूं की Jama Masjid में नीलकंठ मंदिर के दावे पर नहीं हाे सका फैसला, 4 अक्टूबर काे हाेगी सुनवाई

Badaun Jama Masjid Case Hearing News जामा मस्जिद की जगह राजा महिपाल का किला और नीलकंठ महादेव का मंदिर होने का दावा करते हुए दायर याचिका पर गुरूवार को फैसला नहीं हो सका।जिसके बाद अब मामले की सुनवाई 4 अक्टूबर को होगी।

By Ravi MishraEdited By: Updated: Thu, 15 Sep 2022 03:09 PM (IST)
Hero Image
बदायूं की Jama Masjid में नीलकंठ मंदिर के दावे पर नहीं हाे सका फैसला, 4 अक्टूबर काे हाेगी सुनवाई
बदायूं, जागरण संवाददाता। Badaun Jama Masjid Case Hearing News : अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश संयोजक मुकेश पटेल की ओर से जामा मस्जिद की जगह राजा महिपाल का किला और नीलकंठ महादेव का मंदिर होने का दावा करते हुए याचिका दायर की हैं।

इस मामले में जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के अधिवक्ता तौर पर मो. असरार अहमद ने अदालत से याचिका की सत्यापित प्रति की मांग की। उनका कहना है कि अन्य पक्षकारों को अभी सम्मन तामील नहीं हुई है। उसके बाद अपराह्न दो बजे अदालत में सुनवाई हुई।

वादी पक्ष के अधिवक्ता वेद प्रकाश साहू ने अपना पक्ष रखा। जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के अधिवक्ता मो.असरार अहमद का कहना है कि अदालत उनके आवेदन पर क्या निर्णय लेती है, उसके बाद ही कुछ कह सकेंगे। इस दाैरान मामले में फैसला नहीं हाे सका। जिसके बाद अब यह सुनवाई 4 अक्टूबर काे हाेगी।

वाराणसी के ज्ञानवापी (Gyanvapi Masjid) मामले में हाल ही में याचिका को स्वीकार कर विपक्ष की मांग को खारिज कर दिए जाने के बाद से यहां भी गुरुवार को होने वाली सुनवाई को लेकर कौतुहल बढ़ गया है।

यह भी पढे़ : जानिए बदायूं की जामा मस्जिद का इतिहास, इल्तुतमिश ने 1210 में बनवाई थी जामा मस्जिद शम्सी

अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश संयोजक मुकेश पटेल के साथ अधिवक्ताओं की टीम ने अदालत में याचिका दायर किया है। न्यायालय में यह याचिका चलने योग्य है या नहीं इस पर अदालत में 15 सितंबर काे जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी एवं संबंधित अन्य पक्षकारों को अपना पक्ष रखने के लिए समय तय किया गया है।

हालांकि इस समय जिला सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। तय तारीख पर सुनवाई होगी या आगे की तारीख लगेगी इस पर बात याचिका दायर करने वाले मुकेश पटेल का कहना है कि अधिवक्ताओं की टीम तैयार है। अदालत के सामने दावे के समर्थन में अपना पक्ष रखा जाएगा।

यह भी पढे़ : कांग्रेसी नेता शाहनवाज आलम बोले- जामा मस्जिद को मंदिर बताने वाली याचिका का स्वीकार किया जाना अवैधानिक

हमारे पास जितने साक्ष्य हैं सभी अदालत के सामने पेश किए जाएंगे। उधर, जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के अधिवक्ता असरार अहमद का कहना है कि अधिवक्ताओं की हड़ताल चल रही है। पक्षकारों को सम्मन तामील हुआ है या नहीं, गजट कराया गया है या नहीं इसके बाद ही सुनवाई होती है। बहरहाल, गुरुवार को अगर सुनवाई हाेती है तो जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी की ओर से पक्ष रखेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।