Move to Jagran APP

UP News: उत्तराखंड की भारी बारिश से यूपी में रेल यात्री परेशान; इज्जतनगर मंडल की त्रिवेणी संग 16 ट्रेनें निरस्त

Train News भारी बारिश अब परेशानी का सबब बन रही है। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर रेल मंडल के पीलीभीत-टनकपुर रेल खंड पर खटीमा-बनबसा रेलवे स्टेशनों के बीच लगातार हो रही वर्षा से किलोमीटर संख्या 38/16 से 39/5 पर रेल पथ पर जलभराव हो गया। वहीं उत्तराखंड की बारिश के कारण आज और कल के लिए डेढ़ दर्जन गाड़ियों को कैंसिल करना पड़ा है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 09 Jul 2024 09:42 AM (IST)
Hero Image
Bareilly News: ट्रेन की सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।
जागरण संवाददाता, बरेली। उत्तराखंड में भारी वर्षा के कारण इज्जतनगर मंडल के बाजपुर स्टेशन यार्ड में जलजमाव होने से छह ट्रेनों को निरस्त किया गया। पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत रेल खंड पर खटीमा यार्ड में जलजमाव से 11 ट्रेनें और निरस्त कर दी गईं।

पहाड़ों पर झमाझम बारिश से बाजपुर में भारी जलजमाव हो गया। पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत रेल खंड पर स्थित खटीमा यार्ड और खटीमा बनबसा स्टेशनों के मध्य भारी मात्रा में वर्षा के जलजमाव एवं खटीमा-बनबसा के पुल संख्या 64 पर वाटर लेवल खतरे के निशान से ऊपर आ गया। इससे पूर्वोत्तर रेलवे ने सोमवार को लालकुआं से चलने वाली 05364 लालकुआं-मुरादाबाद विशेष गाड़ी, 15056 रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस निरस्त रही।

आज की ये गाड़ियां निरस्त

आज मुरादाबाद से चलने वाली 05363 मुरादाबाद-लालकुआं विशेष गाड़ी, लालकुआं व मुरादाबाद से चलने वाली 05331 व 05332 लालकुंआ-मुरादाबाद-लालकुआं विशेष गाड़ी, ट्रेन 12036 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस, आगरा फोर्ट से चलने वाली 15055 आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस निरस्त हैं।

आज टनकपुर से चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस, 05061 मथुरा जंक्शन-टनकपुर विशेष गाड़ी, 05342 टनकपुर-पीलीभीत विशेष गाड़ी, 05394 टनकपुर-पीलीभीत विशेष गाड़ी, 05062 टनकपुर-मथुरा जंक्शन विशेष गाड़ी, 05062 टनकपुर-मथुरा जंक्शन विशेष गाड़ी, 05341 पीलीभीत-टनकपुर विशेष गाड़ी, 05393 पीलीभीत-टनकपुर विशेष गाड़ी, 05321 बरेली सिटी-टनकपुर विशेष गाड़ी और टनकपुर से चलने वाली 05322 टनकपुर-बरेली सिटी विशेष गाड़ी निरस्त है।

ये भी पढ़ेंः Yamuna Expressway: टोल टैक्स बढ़ा-सुविधाएं नहीं, खतरों से भरा है यमुना एक्सप्रेस-वे का सफर; पड़ताल में मिलीं ये कमियां

आज और कल के लिए ये गाड़ियां निरस्त रहेंगी

सिंगरौली और शक्तिनगर से नौ और 10 जुलाई को चलने वाली 15075 और 15073 त्रिवेणी एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी। काशीपुर से मंगलवार को चलने वाली 05335 काशीपुर कासगंज विशेष गाड़ी काशीपुर के स्थान पर लालकुआं से चलायी जाएंगी।

सिंगरौली से सोमवार को चलने वाली 15075 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस बिजौरिया स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। टनकपुर से नौ जुलाई को चलने वाली 12035 टनकपुर दिल्ली एक्सप्रेस टनकपुर के स्थान पर इज्जतनगर से चलाई जा रही है।

पीलीभीत में रेल लाइन को पानी ने पहुंचाया नुकसान

बसाें से पहुंचे यात्री

ट्रेनों के शार्ट टर्मिनेट होने पर यात्रियों को उनके गंतव्य तक बसों से पहुंचाया गया। रेलवे ने पीलीभीत-शाहगढ़ रेल खंड पर रेल पथ पर सामग्री भेजकर ठीक करने के प्रयास तेज कर दिए। मूसलधार वर्षा होने से रेलवे की ओर से लगातार रेलवे पुलों पर आधुनिक वाटर लेवल मानिटरिंग सिस्टम के माध्यम से जलस्तर की निगरानी की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः पहाड़ों पर हो रही बारिश से उफान पर रामगंगा; खतरे के निशान से महज 86 सेंटीमीटर नीचे, बाढ़ का अलर्ट जारी

कुछ गाड़ियों को किया निरस्त

खटीमा-बनबसा रेलवे स्टेशनों के बीच किलोमीटर संख्या 38/16 से 39/5 पर रेल पथ पर जलभराव होने से कई ट्रेनें प्रभावित रहीं। इनमें 05062 टनकपुर-मथुरा छावनी, 05061 मथुरा छावनी-टनकपुर, 25035 व 25036 रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस, 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस, 12035 टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस, 05097 टनकपुर-दौरई एक्सप्रेस, 15036 व 15035 काठगोदाम-दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस गाड़ी को निरस्त कर दिया।

निरस्त गाड़ियों में ये भी शामिल

इसके अतिरिक्त 05341 और 05342 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत, 05336 कासगंज-काशीपुर विशेष गाड़ी, 05383 व 05384 लालकुआं-काशीपुर-लालकुआं, 05331 व 05332 लालकुआं-मुरादाबाद-लालकुआं विशेष ट्रेन, 05409 व 05410 काशीपुर-रामनगर-काशीपुर, 05409 व 05410 काशीपुर-रामनगर-काशीपुर, 05391 पीलीभीत-टनकपुर, 05392 टनकपुर-पीलीभीत गाड़ी को निरस्त कर दिया।

5394 व 05393 टनकपुर-पीलीभीत-टनकपुर सवारी गाड़ियों को निरस्त किया। रेलवे ने शार्ट टर्मिनेट ट्रेनों के यात्रियों को भेजा बस से : ट्रेन 05019 देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस को पीलीभीत, 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस को रुद्रपुर सिटी, 12040 नई दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस को रुद्रपुर सिटी, ट्रेन 12208 जम्मूतवी-काठगोदाम एक्सप्रेस, 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस को इज्जतनगर में, दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस को इज्जतनगर और लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस को पंतनगर में, बरेली सिटी-टनकपुर डेमू और टनकपुर-बरेली सिटी डेमू को मझोला पकड़िया, कासगंज-लालकुआं को किच्छा, बरेली सिटी-काशीपुर डेमू को पंतनगर, मुरादाबाद-लालकुआं को बाजपुर, काशीपुर-कासगंज को गूलरभोज और बरेली सिटी-लालकुआं गाड़ी को बहेड़ी में शार्ट टर्मिनेट किया।

इज्जतनगर रेल मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि इज्जतनगर, पंतनगर, रुद्रपुर सिटी, पीलीभीत में जिन ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया। उनके यात्रियों को रेल प्रशासन ने सड़क परिवहन से उनके गंतव्य तक भेजा। इससे यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो।

यह ट्रेनें की शार्ट ओरिजिनेट

काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस को पंतनगर से, काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस को रुद्रपुर सिटी, काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस को रुद्रपुर सिटी, काशीपुर-बरेली सिटी डेमू को पंतनगर से, लालकुआं-कासगंज गाड़ी को किच्छा से शार्ट ओरिजिनेट और लालकुआं-बरेली सिटी को बहेड़ी में शार्ट ओरिजिनेट किया गया। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।