UP News: उत्तराखंड की भारी बारिश से यूपी में रेल यात्री परेशान; इज्जतनगर मंडल की त्रिवेणी संग 16 ट्रेनें निरस्त
Train News भारी बारिश अब परेशानी का सबब बन रही है। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर रेल मंडल के पीलीभीत-टनकपुर रेल खंड पर खटीमा-बनबसा रेलवे स्टेशनों के बीच लगातार हो रही वर्षा से किलोमीटर संख्या 38/16 से 39/5 पर रेल पथ पर जलभराव हो गया। वहीं उत्तराखंड की बारिश के कारण आज और कल के लिए डेढ़ दर्जन गाड़ियों को कैंसिल करना पड़ा है।
जागरण संवाददाता, बरेली। उत्तराखंड में भारी वर्षा के कारण इज्जतनगर मंडल के बाजपुर स्टेशन यार्ड में जलजमाव होने से छह ट्रेनों को निरस्त किया गया। पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत रेल खंड पर खटीमा यार्ड में जलजमाव से 11 ट्रेनें और निरस्त कर दी गईं।
पहाड़ों पर झमाझम बारिश से बाजपुर में भारी जलजमाव हो गया। पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत रेल खंड पर स्थित खटीमा यार्ड और खटीमा बनबसा स्टेशनों के मध्य भारी मात्रा में वर्षा के जलजमाव एवं खटीमा-बनबसा के पुल संख्या 64 पर वाटर लेवल खतरे के निशान से ऊपर आ गया। इससे पूर्वोत्तर रेलवे ने सोमवार को लालकुआं से चलने वाली 05364 लालकुआं-मुरादाबाद विशेष गाड़ी, 15056 रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस निरस्त रही।
आज की ये गाड़ियां निरस्त
आज मुरादाबाद से चलने वाली 05363 मुरादाबाद-लालकुआं विशेष गाड़ी, लालकुआं व मुरादाबाद से चलने वाली 05331 व 05332 लालकुंआ-मुरादाबाद-लालकुआं विशेष गाड़ी, ट्रेन 12036 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस, आगरा फोर्ट से चलने वाली 15055 आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस निरस्त हैं।आज टनकपुर से चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस, 05061 मथुरा जंक्शन-टनकपुर विशेष गाड़ी, 05342 टनकपुर-पीलीभीत विशेष गाड़ी, 05394 टनकपुर-पीलीभीत विशेष गाड़ी, 05062 टनकपुर-मथुरा जंक्शन विशेष गाड़ी, 05062 टनकपुर-मथुरा जंक्शन विशेष गाड़ी, 05341 पीलीभीत-टनकपुर विशेष गाड़ी, 05393 पीलीभीत-टनकपुर विशेष गाड़ी, 05321 बरेली सिटी-टनकपुर विशेष गाड़ी और टनकपुर से चलने वाली 05322 टनकपुर-बरेली सिटी विशेष गाड़ी निरस्त है।
ये भी पढ़ेंः Yamuna Expressway: टोल टैक्स बढ़ा-सुविधाएं नहीं, खतरों से भरा है यमुना एक्सप्रेस-वे का सफर; पड़ताल में मिलीं ये कमियां
आज और कल के लिए ये गाड़ियां निरस्त रहेंगी
सिंगरौली और शक्तिनगर से नौ और 10 जुलाई को चलने वाली 15075 और 15073 त्रिवेणी एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी। काशीपुर से मंगलवार को चलने वाली 05335 काशीपुर कासगंज विशेष गाड़ी काशीपुर के स्थान पर लालकुआं से चलायी जाएंगी।सिंगरौली से सोमवार को चलने वाली 15075 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस बिजौरिया स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। टनकपुर से नौ जुलाई को चलने वाली 12035 टनकपुर दिल्ली एक्सप्रेस टनकपुर के स्थान पर इज्जतनगर से चलाई जा रही है।
पीलीभीत में रेल लाइन को पानी ने पहुंचाया नुकसान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।