Move to Jagran APP

पीलीभीत में एक ही रस्सी से बने फंदे से लटके मिले युवक-युवती के शव, पुलिस जता रही हत्या की आशंका

पीलीभीत में मोबाइल टावर के पास शुक्रवार सुबह पेड़ से युवक और युवती के शव लटके मिले।दोनों के शव एक ही रस्सी पर बने फंदे पर लटक रहे थे। पुलिस हत्या की आशंका जता रही है। लेकिन कोई अधिकारी कुछ भी स्पष्ट रूप से बताने को तैयार नहीं है।

By Samanvay PandeyEdited By: Updated: Fri, 11 Jun 2021 10:31 AM (IST)
Hero Image
पुलिस अधीक्षक किरीट सिंह राठौड़ ने भी मौके का जायजा लिया और ग्रामीणों से पूछताछ की।
बरेली, जेएनएन।पीलीभीत में मोबाइल टावर के पास शुक्रवार सुबह पेड़ से युवक और युवती के शव लटके मिले।दोनों के शव एक ही रस्सी पर बने फंदे पर लटक रहे थे।घटना से पहले रात में युवती के परिवार वालों ने पुलिस को युवक के खिलाफ घर में घुसकर चोरी करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।इसके बाद पुलिस ने युवक के घर दबिश दी थी, लेकिन वह फरार हो गया था।इसके बाद सुबह आरोपित युवक और पीडि़त परिवार की बेटी के शव एक साथ फंदे पर लटकते मिलने पर पुलिस हत्या की आशंका जता रही है।हालांकि अभी इस संबंध में पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक किरीट सिंह राठौड़ ने भी मौके का जायजा लिया और ग्रामीणों से पूछताछ की।

पीलीथीत के दियोरिया थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर निवासी मूलो देवी ने गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे पुलिस को फोन पर सूचना दी कि गांव का ही युवक अशोक उनके घर में घुसकर 36 हजार रुपये तथा अन्य सामान लेकर भाग गया। इस पर पुलिस गांव पहुंची और युुवक को तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद महिला ने रात में ही थाने पहुंचकर तहरीर दी। थाना पुलिस भी रात में गांव पहुंची और आरोपित युवक के घर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला।

शुक्रवार की सुबह कुछ ग्रामीण खेतों पर काम करने के लिए जा रहे थे तो उन्होंने मोबाइल टावर के पास स्थित आम के पेड़ पर आरोपित युवक और उसके खिलाफ तहरीर देने वाली महिला की बेटी शीलू के शव एक ही रस्सी पर फंदे से लटके मिले। युवक-युवती के शव फंदे से लटके मिलने की बात पता चलते ही गांव में खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव अपने कब्जे में ले लिए।

सीओ प्रशांत सिंह व थाना प्रभारी निरीक्षक मनीराम सिंह ने दोनों के स्वजन से पूछताछ की है। ग्रामीणों से भी दोनों परिवारों के बारे में जानकारी ली गई। सीओ का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। पोस्टमार्टम से स्थिति स्पष्ट होगी। मामले की जांच की जा रही है। युवक के स्वजन की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।मामले में ग्रामीण इज्जत की खातिर दोनों की हत्या किए जाने की बात कह रहे हैं लेकिन पुलिस इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं है।वहीं परिवार वाले भी चुप्पी साधे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।