Indian Railway : सोच समझकर कराएं टिकट, 17 ट्रेनों के रूट बदले गए- आठ ट्रेनें निरस्त; इस लिए लिया गया फैसला
Indian Railway News in Hindi बता दें कि 12555 गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस 14617 पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 13019/20 बाघ एक्सप्रेस 12212/11 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार 15098 अमरनाथ एक्सप्रेस 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस का रूट परिवर्तन किया गया है। 14 से 16 अक्टूबर एवं 23 से 27 अक्टॅबर के बीच ट्रेनों का रूट परिवर्तन हुआ है।
जागरण संवाददाता, बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर डोमिनगढ़-जगतबेला के बीच आटोमेटिक सिगनलिंग का कार्य शुरू हुआ है। इसके कारण इज्जतनगर मंडल से होकर गुजरने वाली 25 ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। इनमें से 17 ट्रेनों के रूट परिवर्तित किए गए हैं, जबकि आठ ट्रेनें निरस्त की गई हैं।
रेलवे प्रशासन के अनुसार 05734 कटिहार-अमृतसर विशेष ट्रेन, 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस, 05060 लालकुआं-हावड़ा विशेष ट्रेन, 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, 14674/73 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष ट्रेन, 12555 गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस, 14617 पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, 13019/20 बाघ एक्सप्रेस, 12212/11 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, 15098 अमरनाथ एक्सप्रेस, 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस, 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस, 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस का रूट परिवर्तन किया गया है। 14 से 16 अक्टूबर एवं 23 से 27 अक्टॅबर के बीच ट्रेनों का रूट परिवर्तन हुआ है।
इसके अलावा आनन्द विहार टर्मिनस से 14 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली 04032 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा विशेष गाड़ी, सहरसा से 15 से 28 अक्टूबर तक चलने वाली 04031 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 17, 20, 22, 24 एवं 27 अक्टूबर को चलने वाली 04493 गोरखपुर-दिल्ली विशेष गाड़ी, दिल्ली से 16, 19, 21, 23 एवं 26 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04494 दिल्ली-गोरखपुर विशेष गाड़ी, मुजफ्फरपुर से 19 एवं 26 अक्टूबर को चलने वाली 04313 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार विशेष गाड़ी, हरिद्वार से 18 एवं 25 अक्टूबर को चलने वाली 04314 हरिद्वार-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी, लालकुंआ से 14 एवं 21 अक्टूबर को चलने वाली 05055 लालकुआं-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी और वाराणसी सिटी से 15 एवं 22 अक्टूबर को चलने वाली 05056 वाराणसी सिटी-लालकुंआ विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 12 घायलसंवाद सूत्र मदनापुर : क्षेत्र के सिकंदरपुर कला गांव से गुरुवार रात तीन ट्रैक्टर ट्राली से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गांव से करीब एक किमी दूर बाग में चल रही भागवत कथा सुनने जा रहे थे। मदनापुर बुधवाना मार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे ट्राली पर बैठे 12 लोग घायल हो गए।
जिसमे गुड्डी देवी, मुन्नी देवी, बेटी सिंह, पवन कुमार, अनीता देवी, सीता देवी, ज्योति, श्रीपाल, शारदा देवी आदि शामिल हैं। आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। चिकित्सक ने गंभीर घायलों को बरेली मोड़ स्थित मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया।यह भी पढ़ें : UP Police : जुआरियों को पकड़वाना पड़ गया भारी, SO ने आरोपियों को दे दिया शिकायत करने वाले का नाम और फोन नंबर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।