Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Indian Railways : रुड़की स्टेशन पर ठहरेंगी बरेली से हाेकर गुजरने वाली आठ ट्रेनें

Indian Railway साबिर पाक सालाना उर्स में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने पांच जोड़ीं ट्रेनों का ठहराव रुड़की स्टेशन पर दो मिनट के लिए कर दिया है। इसमें से चार जोड़ी ट्रेने बरेली होकर गुजरती हैं।

By Jagran NewsEdited By: Ravi MishraUpdated: Sat, 08 Oct 2022 04:14 PM (IST)
Hero Image
Indian Railways : रुड़की स्टेशन पर ठहरेंगी बरेली से हाेकर गुजरने वाली आठ ट्रेनें

बरेली, जागरण संवाददाता। Indian Railway : साबिर पाक सालाना उर्स में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने पांच जोड़ीं ट्रेनों का ठहराव रुड़की स्टेशन पर दो मिनट के लिए कर दिया है। इसमें से चार जोड़ी ट्रेने बरेली होकर गुजरती हैं। यह ट्रेनें दो मिनट के लिए रुड़की स्टेशन पर अस्थाई रूप से 11 अक्टूबर तक रुकेंगी।

सीनियर डीसीएम के मुताबिक, 14617 सहरसा अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस प्रतिदिन बरेली जंक्शन से सुबह 5.20 बजे रवाना होती है। जो सुबह 9.40 बजे रुड़की स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में रुड़की से 14618 जनसेवा एक्सप्रेस दोपहर 1.37 बजे रवाना होगी।

इसी तरह से 15211 जननायक एक्सप्रेस मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को दोपहर 2.13 बजे बरेली जंक्शन से चलती है। यह ट्रेन शाम को 6.23 बजे रुड़की पहुंचेगी। वापसी में 15212 ट्रेन रुड़की स्टेशन से मंगलवार, गुरुवार, रविवार को रात को 2.32 बजे रवाना होगी।

15531 सहरसा अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस सोमवार को रात 12.02 बजे बरेली जंक्शन से रवाना होती है जो सुबह 04.09 बजे रुड़की पहुंचेगी। वापसी में 15532 अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस मंगलवार रात 02.53 बजे रुड़की से रवाना होगी।

इसी तरह से 12357 दुर्गियाना एक्सप्रेस बुधवार व रविवार को सुबह 6.14 बजे बरेली जंक्शन से चलती है जो 10.28 बजे रुड़की पहुंचेगी। वापसी में 12358 दुर्गियाना एक्सप्रेस रुड़की से सोमवार व गुरुवार को रात 12.07 बजे रवाना होगी। इसी के साथ रेल प्रशासन ने 12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस का ठहराव भी रुड़की स्टेशन पर दो मिनट के लिए किया है लेकिन यह ट्रेन बरेली नहीं आती है। 

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें