Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Indian Railways : अब वैक्सीन न लगवाने पर रेलवे कर्मचारियों को बताना होगा लिखित कारण, स्टेशन अधीक्षकाें काे जारी किए ये निर्देश

Indian Railways रेलवे कर्मचारियों को अब वैक्सीन न लगवाने का कारण लिखित में बताना होगा। बता दें कि इज्जतनगर मंडल के कानपुर अनवरगंज के ट्रैकमेंटेनर हजारी लाल मीणा को सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेल पथ) की ओर से वैक्सीन न लगवाने पर चार्जशीट जारी की गई।

By Ravi MishraEdited By: Updated: Sun, 30 May 2021 02:12 PM (IST)
Hero Image
Indian Railways : अब वैक्सीन न लगवाने पर रेलवे कर्मचारियों को बताना होगा लिखित कारण

बरेली, जेएनएन। Indian Railways : रेलवे कर्मचारियों को अब वैक्सीन न लगवाने का कारण लिखित में बताना होगा। बता दें कि इज्जतनगर मंडल के कानपुर अनवरगंज के ट्रैकमेंटेनर हजारी लाल मीणा को सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेल पथ) की ओर से वैक्सीन न लगवाने पर चार्जशीट जारी की गई। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को जानकारी हुई, तो इस कार्रवाई को गलत बताया गया। क्योंकि, रेल अधिनियम नियम में कहीं कोविड वैक्सिनेशन न कराने पर कोई कार्रवाई का प्रावधान नहीं है।

इसलिए चार्जशीट की कार्यवाही नहीं की जा सकती है। चार्जशीट केवल कार्यों में लापरवाही करने पर ही जारी हो सकती है। अधिकारियों ने निर्णय लिया है, जो कर्मचारी वैक्सीनेशन नहीं लगा रहे हैं उनसे अब लिखित में लिया जाएगा। कुछ कर्मचारियों ने शुक्रवार को लिखकर दिया तो उसमें एक लाइन यह भी लिखी है।

यदि वह अधिकारियों के दबाव में वैक्सीन लगाते हैं और किसी प्रकार की अनहोनी होती है, तो उसके लिए रेलवे को जिम्मेदार माना जाएगा। बरेली जंक्शन, बरेली सिटी और इज्जतनगर समेत सभी स्टेशन के अधीक्षकों को निर्देश दिए गए है। जिन कर्मचारियों ने टीका नहीं लगवाया है, उनसे लिखित में किस वजह से वैक्सीन नहीं लगवाया है पूछा जाए।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर