Bareilly News: बरात चढ़ाने के लिए बरेली प्रशासन ने तय किए नियम, बैंड-बाजा औेर मैरिज होम संचालकों को दी चेतावनी
Bareilly News अधिकतम सौ मीटर दूरी से चढ़ेंगी बरातें 30 मिनट से अधिक नहीं घूमेंगी मैरिज हाल संचालकों को कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को व्यवस्थित करने के निर्देश। समस्या के समाधान के लिए एडीएम सिटी सौरभ दुबे की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया। समिति में एसपी सिटी नगर मजिस्ट्रेट बीडीए सचिव और नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को शामिल किया गया।
By Ashok Kumar AryaEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sat, 02 Dec 2023 12:06 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बरेली। सहालग के समय शहर की सड़कों को जाम मुक्त रखने और राहगीरों को सुविधा देने के लिए मंडल के अधिकारियों ने शुक्रवार को बैठक कर अहम फैसले लिए। बरात चढ़ाने के बाद बरातघर तक पहुंचने की अधिकतम दूरी सौ मीटर तय की है।
इसके साथ ही सड़क पर बरात के घूमने का समय 30 मिनट का निर्धारित कर दिया है। वहीं, वाहनों को व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी बरातघर संचालकों को दी गई है।
बरातों के चलते लगने वाले जाम की समस्या के निराकरण पर मंथन
मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल और आइजी रेंज डा. राकेश सिंह ने शुक्रवार को मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने सहालग के कारण रोजाना निकल रही बरातों के चलते लगने वाले जाम की समस्या के निराकरण पर मंथन किया।Read Also: Silkyara Tunnel Rescue की एक और कहानी; कासगंज के फिरोज और नासिर ने बताया कैसा रहा 26 घंटे का ऑरपरेशन, 26 घंटे में 18 मीटर काट दी सुरंग
बरात निकलने के दौरान जाम नहीं लगने के निर्देश
मंडलायुक्त ने समिति को मैरिज हाल संचालकों, अन्य मांगलिक कार्य स्थलों के संचालकों और बैंड-बाजा संचालकों के साथ बैठक कर बरात निकलने के दौरान जाम नहीं लगने के निर्देश दिए। उन्होंने बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर में भी टीम बनाकर जाम की समस्या को खत्म करने के निर्देश दिए।Read Also: Weather Update: आगरा में तेजी से बदलेगा मौसम, बारिश की चेतावनी जारी, विद्यालयों में बदला समय, अब इस टाइम खुलेंगे स्कूल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
- सभी मैरिज हाल और अन्य मांगलिक कार्य स्थलों के संचालक प्रत्येक दशा में गेट आदि की सजावट मैरिज हाल सीमा के अंदर ही रखेंगे। सड़क पर गेट आदि की सजावट नहीं की जाएगी।
- संचालकों को कार्यक्रम में आये वाहन आदि की सुव्यवस्थित पार्किंग के लिए कर्मचारी नियुक्त करने होंगे, ताकि सड़क पर खड़े वाहनों के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।
- बारात के सड़क पर भ्रमण के लिए 30 मिनट से अधिक का समय न लिया जाए, साथ ही बारात का भ्रमण कार्यक्रम स्थल से निर्धारित दूरी अधिकतम 100 मीटर होगी।
- उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के क्रम में रात 10 बजे के बाद किसी भी बैंड वाले को अनुमन्य स्तर से ऊपर शोर करने, गाना बजाने की अनुमति नहीं होगी।
- पटरियों पर से अतिक्रमण नियमानुसार नगर निगम को हटाया होगा।
- समिति द्वारा निर्गत निर्देशों की अवहेलना पर बीडीए नियमानुसार सीलिंग की कार्रवाई करेगा।