फोन पर अश्लील बात करने पर इंस्पेक्टर क्राइम समेत तीन निलंबित, SSP अनुराग आर्य की कार्रवाई से विभाग में खलबली
देवरनिया थाने के इंस्पेक्टर क्राइम और सिपाही के बीच हुई अश्लील बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले की जांच सीओ बहरी को सौंपी थी जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है। इंस्पेक्टर क्राइम मुकेश कुमार सिपाही सुरेंद्र कुमार और सिपाही अंकित को निलंबित किया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
जागरण संवाददाता, बरेली। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर देवरनिया थाने के इंस्पेक्टर क्राइम व सिपाही सुरेंद्र कुमार के बीच बातचीत का ऑडियो प्रसारित हुआ था। जिसमें इंस्पेक्टर क्राइम ने सिपाही से कुछ अश्लील व आपत्तिजनक बातचीत की थी।
मामले में एसएसपी ने सीओ बहेड़ी को प्रकरण की जांच सौंपी। जांच रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार को एसएसपी ने इंस्पेक्टर क्राइम समेत दो सिपाहियों को निलंबित किया है। उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई जांच भी शुरू कराई है।
देवरनिया थाने में तैनात सिपाही सुरेंद्र कुमार को डेंगू हो गया था। जिसकी वजह से वह छुट्टी पर चल रहे थे। सुरेंद्र से बात कराने के लिए इंस्पेक्टर क्राइम मुकेश कुमार ने थाने के सिपाही अंकित से कहा।
अंकित ने सुरेंद्र को अपने फोन से फोन लगाकर इंस्पेक्टर क्राइम की बातचीत कराई। इसी बीच इंस्पेक्टर क्राइम ने सुरेंद्र से कुछ अश्लील और आपत्तिजनक बातचीत की। जिसकी अंकित के फोन में रिकॉर्डिंग हो गई। उसने जब रिकार्डिंग सुनी तो यह बात थाने के एक और सिपाही मयंक सिरोही को इसके बारे में बताया। दोनों ने उस आडियो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। जिससे पुलिस की छवि धूमिल हुई।
एसएसपी ने सौंपी थी जांच
मामले में एसएसपी अनुराग आर्य ने पूरे प्रकरण की जांच बहेड़ी सीओ को सौंपी जिसमें उन्होंने तीनों को दोषी बताया। इसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनके विरुद्ध विभागीय जांच भी शुरू कराई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।