IPS अनुराग आर्य के एक्शन से विभाग में खलबली: छह इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, 20 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर
Bareilly SSP Anurag Arya Update News आईपीएस अनुराग आर्य ने भ्रष्टाचार कार्य में लापरवाही और जनसुवाई के दौरान ढील बरतने पर सख्त कदम उठाए हैं। उन्होंने अपराध नियंत्रण में फेल छह इंस्पेक्टर को देर शाम लाइन हाजिर कर दिया। वहीं 20 पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिए। तबादलों में उप निरीक्षक भी शामिल हैं। हाफिजगंज एएचटीयू प्रभारी पर जांच के आदेश दिए हैं।
जागरण संवाददाता, बरेली। Bareilly News: जिले के छह इंस्पेक्टर अपराध को नियंत्रण करने में फेल साबित हुए। काम के प्रति उनकी लापरवाही और उदासीनता की वजह से उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने रविवार देर शाम इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है। इसी के साथ लाइन हाजिर होने वाले सभी थाना प्रभारियों के विरुद्ध विभागीय जांच भी बैठाई गई है। दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी।
लाइन हाजिर करने के ये रहे कारण
कैंट थाना निरीक्षक जग नारायण पांडेय को एफआइआर दर्ज करने में देरी और लापरवाही घटनास्थल पर न जाने, जनसुनवाई में लापरवाही, हत्या, लूट एवं चोरी की घटनाओं की प्राथमिकी नहीं लिखने के साथ ही कई मामलों का राजफाश नहीं करने की वजह से लाइन हाजिर किया गया। उनके स्थान पर क्राइम ब्रांच इंस्वेटिगेशन विंग के इंस्पेक्टर राजेश कुमार को भेजा गया है।सुभाष नगर इंस्पेक्टर हटाए
सुभाष नगर इंस्पेक्टर सतीश कुमार राय को प्राथमिकी पंजीकृत करने में लापरवाही और लोगों का शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय में पहुंचना महंगा पड़ा। उन्हें भी लाइन हाजिर किया गया है। उनके स्थान पर सीओ कार्यालय से इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह को जिम्मेदारी दी गई। भमौरा थाना प्रभारी ऋषिपाल सिंह हत्या के मामलों का राजफाश नहीं कर पाने की वजह से लाइन हाजिर हुए। उनके स्थान पर साइबर थाने से प्रदीप कुमार चतुर्वेदी को जिम्मेदारी दी गई है।
महिला संबंधी अपराध में लापरवाही
सीबीगंज थाना प्रभारी राजबली सिंह को एफआइआर नहीं करने और महिला संबंधी अपराध में लापरवाही बरतने की वजह से लाइन हाजिर किया गया है। उनके स्थान पर सुरेश चंद्र गौतम को जिम्मेदारी मिली है। विशारतगंज इंस्पेक्टर दीपचंद को भी एफआइआर दर्ज नहीं करने जनसुनवाई में लापरवाही की वजह से हटाकर उन्हें लाइन भेजा गया। उनके स्थान पर भुता इंस्पेक्टर सतीश कुमार को भेजा गया है।देरी से घटनास्थल पर पहुंचे शीशगढ़ इंस्पेक्टर
घटनास्थल पर देरी से पहुंचना और अनुशासनहीनता की वजह से शीशगढ़ इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार को भी एसएसपी ने लाइन हाजिर किया है। उनके स्थान पर इज्जतनगर इंस्पेक्टर राधेश्याम को भेजा है। इसके अलावा अलीगंज थाने के दारोगा अजय कुमार को भी लाइन हाजिर किया गया है।इंस्पेक्टर जगत सिंह के विरुद्ध बैठी जांच हाफिजगंज के प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह को एसएसपी ने एएचटीयू भेज दिया है। इसी के साथ उनके विरुद्ध लोक-आयोजन के दौरान सतर्कता प्रदर्शित न करने के साथ ही स्वयं गंभीरता से बाक्स फार्मेशन में ड्यूटी न लगाने के संबंध में जांच बैठाई गई है।
ये भी पढ़ेंः मुरादाबाद में प्रेम कहानी का दुखद अंत: साबिया से बनी साक्षी चौहान की गला दबाकर हत्या, शक में पति ने किया कत्लये भी पढ़ेंः UP Weather News: पश्चिम के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश के आसार, IMD का ताजा अपडेट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।