Kanwar Yatra 2024 : कांवड़ियाें के जत्थे से टकराई बाइक, रोड जाम करने का प्रयास; जमकर हंगामा- पुलिस ने स्थिति को संभाला
जानकारी पर इज्जतनगर इंस्पेक्टर राधेश्याम फोर्स संग पहुंचे जैसे-तैसे स्थिति शांत हुई। तब सभी को रवाना किया गया। इंस्पेक्टर इज्जतनगर राधेश्याम ने बताया कि दोनों ही पक्ष कांवड़ियां हैं। बाइक में टक्कर लगने पर विवाद हुआ। शिकायतकर्ता की ओर से शिकायती पत्र मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं जाम की खबर मिलते ही प्रशासन भी सतर्क हो गया।
जागरण संवाददाता, बरेली। कांवड़ियों से बाइक टकराने के बाद गुरुवार शाम पीलीभीत रोड पर विवाद हो गया। कांवड़ियों ने मारपीट का आरोप लगाते हुए रोड जाम करने का प्रयास किया। मामले की सूचना पर इज्जतनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसी तरह गुस्साए कांवड़ियों को पुलिस ने शांत करा कर रवाना किया।
250 कांवड़ियों का जत्था जल भरने जा रहा था
इज्जतनगर पुलिस के अनुसार, रिठौरा से करीब 250 कांवड़ियों का जत्था कछला से जल भरने के लिए जा रहा था। एक जत्थे के गुड्डू जबकि दूसरे जत्थे के हरिओम थे। रिठौरा के पास ही गुड्डू व हरिओम की बाइक में टक्कर हो गई जिस पर दोनों में नोकझोंक हुई। विवाद इस कदर बढ़ गया कि मारपीट हुई। इस पर गुड्डू निकलकर आए और जत्थे के अन्य साथियों को बैरियर-2 पर रोक लिया।
पीलीभीत रोड पर जाम लगाने की कोशिश
आरोप लगाया कि उनकी पिटाई की गई है। इस पर जत्थे के सभी कांवड़िये रूक गए और हंगामा शुरू कर दिया। सभी साथी की पिटाई करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। पीलीभीत रोड पर जाम लगाने की कोशिश की जिससे खलबली मच गई।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।