बनारस से चलने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस शाम 444 बजे पहुंचना था लेकिन ज्यादा लेट हो जाने से रद कर दी गई। जम्मूतवी से चलने वाली कानपुर सुपर फास्ट के बरेली पहुंचने का समय अपराह्न 216 बजे था लेकिन इसे भी रद कर दिया गया। ट्रेनें रद हो जाने से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। लोग दूसरा विकल्प तलाशते रहे।
जागरण संवाददाता, बरेली : कोहरे के कारण अत्यधिक विलंब से चल रही ट्रेनों को रद किया जाने लगा है। शुक्रवार को जम्मूतवी, काशी विश्वनाथ और जनसेवा एक्सप्रेस रद कर दी गई। कई ट्रेनें पांच से साढ़े सात घंटे तक लेट रहीं। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पुर्णिया कोर्ट से चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस के बरेली पहुंचने का समय शाम 5:54 बजे का था, लेकिन अधिक विलंब हो जाने से निरस्त कर दी गई। अंतिम समय पर ट्रेनें कैंसल होने से लोगों को भी काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। यात्रियों को पहले तो कई घंटे रेलवे स्टेशन पर बिताने पड़ते हैं। इसके बाद कई घंटों के बाद पता चलता है कि ट्रेन रद हो गई है।
यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी
बनारस से चलने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस शाम 4:44 बजे पहुंचना था, लेकिन ज्यादा लेट हो जाने से रद कर दी गई। जम्मूतवी से चलने वाली कानपुर सुपर फास्ट के बरेली पहुंचने का समय अपराह्न 2:16 बजे था, लेकिन इसे भी रद कर दिया गया। ट्रेनें रद हो जाने से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। लोग दूसरा विकल्प तलाशते रहे। कोहरे के कारण ट्रेनें देरी से भी चलीं। हावड़ा से चलने वाली 12370 कुंभ सुपर फास्ट 10 घंटे लेट रही। ट्रेन लेट होने की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस कारण उनको स्टेशन पर भी लंबा समय बिताना पड़ा।
19 घंटे से अधिक लेट रही ट्रेन
बरेली भोर 4:05 बजे पहुंचना था, लेकिन अपराह्न 2:05 बजे पहुंच सकी। हावड़ा से चलने वाली 12332 हिमगिरी सुपरफास्ट साढ़े सात घंटे लेट रही। पूर्वाह्न 11:40 बजे बरेली पहुंचने का समय था, लेकिन शाम 7:10 बजे पहुंच सकी। इसी तरह 04005 दिल्ली स्पेशल 19.50 घंटे लेट रही।
04021 आनंद विहार स्पेशल पांच घंटे, 04677 फिरोजपुर स्पेशल 4.40 घंटे लेट से बरेली पहुंची। देहरादून से चलने वाली 12369 कुंभ सुपरफास्ट पांच घंटे लेट रही। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए नियमित ट्रेनों के अलावा विशेष ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है, लेकिन ट्रेनों की लेट-लतीफी के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। आरक्षित टिकट लेने के बाद भी लोगों को टिकट कैंसिल कराकर बस, कार से सफर करना पड़ा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।