Move to Jagran APP

हरियाणा जाने के लिए मालगाड़ी पर लेटा मजदूर, परेशान हुए रेलवे अफसर

मजदूर युवक ने हरियाणा जाने के लिए अपनी जान को जोखिम डाल दिया। जिसके तहत वह कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के वैगन पर लेट गया।

By Ravi MishraEdited By: Published: Sun, 14 Jun 2020 01:41 PM (IST)Updated: Sun, 14 Jun 2020 05:34 PM (IST)
हरियाणा जाने के लिए मालगाड़ी पर लेटा मजदूर, परेशान हुए रेलवे अफसर

शाहजहांपुर, जेएनएन। मजदूरी की तलाश में घर से निकले युवक ने सवारी न मिलने पर ऐसा कदम उठाया कि रेलवे अफसरों में हडकंप मच गया। मजदूर युवक ने हरियाणा जाने के लिए अपनी जान को जोखिम डाल दिया। जिसके तहत वह कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के वैगन पर लेट गया। शाहबाद के आंझी रेलवे स्टेशन मास्टर को जब मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने कंट्रोल को मैसेज दिया। जिसके बाद रोजा जंक्शन पर मालगाड़ी को रोका गया। जहां ओएचई लाइन को काटकर युवक को नीचे उतारा गया।

उन्नाव जिले के बीघापुर थाना क्षेत्र के प्रवेजपुर गांव निवासी चंदशेखर वर्मा के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में वह हरियाणा मजदूरी करने के लिए तीन दिन पहले घर से निकला था। लेकिन हरियाणा जाने के लिए जब काेई सवारी नहीं मिली तो वह प्राइवेट वाहन से हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंच गया। जहां शनिवार देर शाम को लखनऊ की ओर से कोयला लेकर आर रही मालगाड़ी रुकने पर वैगन के ऊपर चढ़ गया। किसी को शक न हो इसके लिए चंद्रशेखर कोयले के ऊपर चुपचाप लेट गया।

शाहबाद के आंझी रेलवे स्टेशन को जब मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने कंट्रोल को मैसेज दिया। कहा एक व्यक्ति वैगन के ऊपर पड़ा है। कंट्रोल से मैसेज पास होते ही रेल प्रशासन में खलबली मच गई। आरपीएफ व जीआरपी समेत सभी रेल अधिकारी मालगाड़ी पहुंचने से पहले ही अलर्ट हो गए। यहां पौने दस बजे मालगाड़ी को रुकवाकर ओएचई लाइन काटी गई। इसके बाद वैगन के ऊपर लेटे युवक को नीचे उतारा गया।

पड़ोसी ने बुलाया था हरियाणा

चंद्रशेखर ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। लॉकडाउन की वजह से गांव में भी कहीं काम नहीं मिल रहा था। ऐसे में हरियाणा में रह रहे अपने पड़ोसी से बात की तो उसने हरियाणा आने के लिए कहा। जिस वजह से मजदूरी की तलाश में जा रहे थे।

ओएचई लाइन कटवा कर युवक को नीचे उतार लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।-विनोद कुमार तिवारी, जीआरपी चौकी प्रभारी 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.