Bareilly News: आयकर की रडार पर बरेली के कई बड़े बिल्डर, ED भी कारोबारियों की ओर टेढ़ी कर सकती है निगाह
Bareilly News बरेली के डीडीपुरम के रहने वाले सत्य सांई बिल्डर व उनके करीबियों ठेकेदार सुनील सिंह भानू सिंह गंगवार समेत दो अन्य पर आयकर की कार्रवाई की जोकि करीब 100 घंटे तक चली। सभी घरों से टीम अपने साथ अहम दस्तावेज समेत तमाम पेन ड्राइव हार्ड डिस्क समेत अन्य सामान ले गई है जिनकी डिटेल तैयार की जा रही है।
जागरण संवाददाता, बरेली। सत्य सांई बिल्डर के ठिकानों में छापेमारी के बाद अब शहर के कई बिल्डर आयकर के रडार पर आ गए हैं। छापेमारी के दौरान कई बिल्डरों का चिट्ठा उनके हाथ लगा है, जो विभाग की आगे की कार्रवाई के लिए अहम माना जा रहा है। फिलहाल, मामले में अधिकारी खामोश हैं, लेकिन चर्चा यह भी है कि मामला बड़ा निकला तो ईडी भी कारोबारियों की ओर निगाह टेढ़ी कर सकती है।
दस्तावेजों में करोड़ों का लेने-देन दर्ज
यह भी पढ़ें: Income Tax Raid : ठेकेदार के ठिकानों पर तीन दिन चली आयकर की कार्रवाई, निशाने पर कई करीबी
यह भी पढ़ें: नोटिस भेजने के बावजूद जिम्मेदारी नहीं निभा रहे डीएम, कोर्ट ने दिया आखिरी मौका- अगली बार हो जाएगा कठोर आदेश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।