यूपी के इस जिले में मारुति सुजुकी लगाएगी बायो CNG प्लांट, जिला प्रशासन ने उपलब्ध कराई 20 एकड़ जमीन
यूपी के बरेली में बायो-सीएनजी प्लांट लगने से किसानों को होगा लाभ। प्रतिदिन 20 टन सीएनजी का उत्पादन होगा जिसका उपयोग वाहनों में किया जाएगा। किसानों से गोबर पराली भूसा कटी फसल के अपशिष्ट और गन्ना मिलों से मैली समेत अन्य औद्योगिक कचरे की खरीदारी की जाएगी। इससे किसानों की आय बढ़ेगी और प्रदूषण को भी कम करने में मदद मिलेगी।
जागरण संवाददाता, बरेली। नवाबगंज तहसील के तहत आने वाले अधकटा नजराना गांव में मारुति सुजुकी बायो सीएनजी प्लांट स्थापित करेगी। प्लांट से प्रतिदिन 20 टन सीएनजी का उत्पादन होगा, जिसका उपयोग वाहनों में किया जाएगा। चिह्नित भूमि पर कंपनी नवंबर से काम शुरू करेगी।
स्थानीय किसानों से खरीदा जाएगा अपशिष्ट पदार्थ
इसे भी पढ़ें: Swati Shukla SDM: कौन हैं पीसीएस स्वाति शुक्ला? जिन पर योगी सरकार ने की कार्रवाईइसे भी पढ़ें: UPPCL: अब केस्को के कर्मचारी और इंजीनियर देंगे बिजली खर्च का हिसाब, घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।