Move to Jagran APP

UP: बरेली में मौलाना शहाबुद्दीन बाबा रामदेव पर भड़के, बोले- आतंकवाद को धर्म से जोड़ना सरासर गलत

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को लेकर शुरु हुआ व‍िवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बरेली में मौलाना शहाबुद्दीन ने इस मामले में बाबा रामदेव पर न‍िशाना साधा है। उन्‍होंने कहा क‍ि रामदेव ने मजहब को आतंकवाद से जोड़ा है ये सरासर गलत है।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Sat, 28 Jan 2023 10:12 AM (IST)
Hero Image
UP: बरेली में मौलाना शहाबुद्दीन शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का बाबा रामदेव पर हमला
बरेली, जासं। दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्‍त्री के बाद अब बाबा रामदेव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि रामदेव ने मजहब को आतंकवाद से जोड़ा है, ये सरासर गलत है और हकीकत के खिलाफ है।

मौलाना शहाबुद्दीन बोले, आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता। मेरे साथ ही अन्य कई मुस्लिम संगठनों ने आतंकवादी गतिविधियों की हमेशा खिलाफत की है और आगे भी करते रहेंगे। मौलाना ने कहा कि बोडो लाइन, नक्सलाइट, बर्मा, डेनमार्क, स्वीडन आदि जगहों पर आतंकवादी गतिविधियां हिन्दू, बुद्ध और ईसाई मजहब के मानने वाले कर रहे हैं तो क्या इनकी गतिविधियों की वजह से पूरे मजहब पर इल्जाम लगाना दूरस्थ होगा? इसलिए आतंकवाद को धर्म से जोड़ कर न देखा जाए ये एक बीमारी है इस बीमारी का हम सब मिलकर खात्मा करें।

बता दें क‍ि इससे पूर्व मौलाना शहाबुद्दीन ने आचार्य धीरेन्‍द्र शास्‍त्री पर सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई करने की मांग की थी। कहा था क‍ि उनपर धर्मांतरण कानून के तहत कार्रवाई होनी चाह‍िए। इतना ही नहीं उन्‍होंने यह भी कहा था क‍ि अगर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वो कोर्ट जाएंग।

जानें क्या कहा बाबा रामदेव ने

बाबा रामदेव ने कहा था कि देश में धार्मिक आतंकवाद चल रहा है। सनातन का विरोध करने वाले राष्ट्र विरोधी तत्व हैं और यह सब अंतरराष्ट्रीय शक्तियों के बहकावे में आकर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाखंड को कभी धर्म और संस्कृति में शामिल नहीं किया गया, परंतु भौतिक विज्ञान की तरह अध्यात्म भी एक विज्ञान है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।