बरेली 2010 दंगा प्रकरण: कोर्ट में हाजिर न होने पर मौलाना तौकीर फरार घोषित, गिरफ्तारी पर DM को दी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी
आरोपित के विरुद्ध जारी था गैर जमानती वारंट हाईकोर्ट ने दिए थे सरेंडर के आदेश। वर्ष 2010 के बरेली दंगों के मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद मौलाना तौकीर रजा ने कोर्ट में सरेंडर करने के लिए एक एक वीडियो वायरल किया था। जिसमें मौलाना ने कहा कि वह कानून का पालन करने वाले हैं। लेकिन वे कोर्ट में पेश नहीं हुए।
जागरण संवाददाता, बरेली। हाजिर ना होने पर 2010 दंगे के आरोपित आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां को कोर्ट ने फरार घोषित किया है। सेशन जज विनोद कुमार दूबे ने सोमवार को तय तारीख पर सुनवाई करते हुए मौलाना को फरार घोषित किया।
सेशन जज ने गिरफ्तारी वारंट के साथ मौलाना के विरुद्ध 82 सीआरपीसी की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। सेशन कोर्ट ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को 82 सीआरपीसी के आदेश का अनुपालन स्वयं करने को कहा है। आरोपित की गिरफ्तारी की दशा में कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी व्यक्तिगत रूप से जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को दी है। मामले की अगली सुनवाई आठ अप्रैल को होगी।
ये भी पढ़ेंः CM Yogi: वोट की ताकत से परिवर्तन होते देखा है...अब यूपी का मतलब अनलिमिटेड पोटेंशियल, असीमित संभावनाएं, पढ़िए कहां बोले सीएम
मास्टर माइंड माना था
पांच मार्च को सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्याायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम रवि कुमार दिवाकर ने मौलाना तौकीर रजा खां को 2010 दंगे का मास्टर माइंड माना था। समन जारी कर 11 मार्च को कोर्ट में तलब किया था। तय तारीख पर कोर्ट में पेश ना होने पर कोर्ट ने उनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया। आरोपित की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सीधे तौर पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को सौंपी थी। ट्रायल कोर्ट के आदेश के विरुद्ध मौलाना हाई कोर्ट पहुंचे।
ये भी पढ़ेंः Saharanpur News; रंगबाज बनने के लिए बीकॉम छात्र की गोली मारकर हत्या, मर्डर के बाद फरार हुआ हत्यारोपित युवक
इधर, एक आरोपित ने न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर की कोर्ट से दूसरे कोर्ट में मामले की सुनवाई की अर्जी डाली। सेशन जज ने अर्जी पर मामले में खुद सुनवाई करने का फैसला किया। इस बीच हाई कोर्ट ने मौलाना को 27 मार्च तक ट्रायल कोर्ट में सरेंडर के आदेश दिये थे। सुनवाई के लिए एक अप्रैल की तारीख पहले से तय थी। लिहाजा, सोमवार को सुनवाई करते हुए सेशन जज ने मौलाना को फरार घोषित किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।