बरेली बवाल प्रकरण; मौलाना तौकीर रजा खान के तल्ख बयान फिर सामने आए, अब कहा- 'शांतिप्रिय मुस्लिमों पर हमला करने वाले आतंकवादी'
बरेली बवाल के बाद मौलाना के बोल हिंदू राष्ट्र बनाओ... हम भी तैयार बैठे। वहीं शुक्रवार को मौलाना तौकीर रजा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। हल्द्वानी प्रकरण पर कहा कि हम पर हमलावर हुआ तो जान से मार देंगे। इन बयानों पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने कहा कि वीडियो मिले हैं। जांच की जा रही है।
जागरण संवाददाता, बरेली। मौलाना तौकीर रजा खान के तल्ख बयान नहीं थम रहे। शनिवार को उन्होंने कहा कि श्रीराममंदिर के बाद अब चुनावी लाभ के लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लाने की तैयारी हो रही। केंद्र सरकार हिंदू राष्ट्र की घोषणा करना चाहती है... ऐसा कर दो, हम भी तैयार बैठे हैं।
देर शाम प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने शुक्रवार को श्यामगंज में हुए बवाल का ठीकरा हिंदुओं पर फोड़ा। कहा कि अमन पसंद मुस्लिम जेल भरो आंदोलन से लौट रहे थे, उसी दौरान हिंदू आतंकवादियों ने हमला किया। क्यों हिंदू आतंकवादी हैं, सवाल हुआ तो मौलाना ने बयान बदलते हुए कहा कि सभी हिंदुओं के लिए नहीं कहा। कुछ हिंदूवादी संगठन ऐसा कर रहे हैं। उनके लोगों ने माहौल खराब किया। इसके बावजूद हमारे लोगों पर प्राथमिकी हुई।
कहा मैं गिरफ्तारी देने गया था
भड़काऊ बयान के संदर्भ में कहा कि मैं तो गिरफ्तारी देने गया था, पुलिस ने जेल क्यों नहीं भेजा? हमारे लोगों पर कार्रवाई हुई तो दोबारा आंदोलन करने निकलेंगे। सीएए पर उनका पक्ष जानने को सवाल हुआ तो कहने लगे कि मुस्लिमों को सताने के लिए ऐसा किया जा रहा, हमसे कागज मांगे तो बर्दाश्त नहीं होगा। सरकार नागरिकता छीनने में सक्षम हो तो ऐसा करके दिखाए। उनसे पलटकर सवाल हुआ कि सीएए में तो कागज देखने की बात ही नहीं है, तो ऐसा तर्क क्यों? इस पर बयान सुधारते हुए बोले- मैं नेशनल रजिस्टर फार सिटिजन समझ बैठा था।ये भी पढ़ेंः Jayant Chaudhary: गठबंधन की नई पारी शुरू करने जा रहे जयंत चौधरी, यूपी की इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे छोटे चौधरी