Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

एक जनवरी से लिया जाएगा मेगा ब्लॉक

By Edited By: Updated: Sat, 23 Nov 2013 10:18 PM (IST)
Hero Image

बरेली : बरेली-कासगंज रूट को ब्रॉडगेज बनाने की कवायद अब अंतिम रूप ले चुकी है है। इस रूट पर एक जनवरी से मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इसी के साथ इस रूट पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।

यह कार्य दो चरणों में पूरा होगा। पहले चरण में रामगंगा ओवरब्रिज से बदायूं तक का भाग लिया जाएगा। एक मार्च तक इसको पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। दूसरे चरण की शुरुआत बदायूं से कासगंज से एक मार्च से ही होगी और 31 जुलाई 2014 कार्यो को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। मेगा ब्लॉक की घोषणा शनिवार को पूर्वोत्तर रेवले इज्जतनगर मंडल के जीएम केके अटल ने की।

बरेली कासगंज रूट को मीटरगेज से ब्रॉडगेज करने की हरी झंडी रेल बजट 2013-14 में मिली थी। पूर्वोत्तर रेलवे इस प्रोजेक्ट के लिए पहले ही 115 करोड़ का बजट जारी कर चुका है। अब 120 करोड़ का बजट रेलवे और जारी किया है। पूर्वोत्तर रेलवे ने दोनों चरणों का कार्य 31 जुलाई तक पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि ब्रॉडगेज होने से बरेली से उत्तराखंड और दक्षिण भारत का सफर आसान हो जाएगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें