Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बरेली में माहौल बिगाड़ने की कोशिश; सावन के सोमवार से पहले शिव मंदिर में प्रतिमाएं खंडित, हिंदू संगठनों में रोष

बरेली में शिव मंदिर की प्रतिमाएं खंडित कर शरारतीतत्वों ने माहौल खराब करने का प्रयास किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। सावन के पहले सोमवार से पहले हुई इस घटना के बाद मंदिर में पुलिस तत्काल पहुंची और छानबीन शुरू की। वहीं हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी मंदिर पहुंचे। उन्होंने आरोपितों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की बात की है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 21 Jul 2024 12:42 PM (IST)
Hero Image
शिव मंदिर में प्रतिमाएं खंडित होने की जानकारी पर पहुंची पुलिस।

जागरण संवाददाता, बरेली। सावन के सोमवार से पहले शिव मंदिर में प्रतिमाएं खंडित कर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। रविवार की सुबह जब पूजा करने लोग पहुंचे, तब प्रतिमाएं खंडित देख दंग रह गए। आसपास के लोगों के साथ हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी पहुंचे। भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची।

पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। मामला मंडी समिति डेलापीर स्थित बाबा गोपेश्वर नाथ मंदिर का है। सीओ तृतीय अनीता चौहान ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने माहौल खराब करने का प्रयास किया है। आसपास के सीसीटीवी से खुराफातियों को चिन्हित किया जा रहा है। ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।