बरेली में तांत्रिक के घर से बरामद हुईं नोटों से भरी थैलियां, दो महिलाएं बंटवारे के लिए झगड़ीं; तब हकीकत सामने आई
Bareilly News In Hindi बरेली के एक तांत्रिक के घर से नोटों से भरी थैलियां मिली हैं। पुलिस ने दावा किया है कि 18.50 लाख रुपये बरामद हुए हैं लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि थैलियों में 50 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी थी। आयकर विभाग मामले की जांच कर रहा है। रुपयों के बारे में तंत्र−मंत्र करने वाले ने कुछ और ही जानकारी दी है।
जागरण संवाददाता, बरेली। धर्मस्थल पर झाड़-फूंक के बहाने लोगों को प्रभावित करने वाले मोहम्मद अथहर मियां के कमरे से नोटों भरी थैलियां बरामद हुईं। धर्मस्थल पर कितने नोट आ रहे थे, यह बात महीनों से दबी हुई थी। शनिवार को दो महिलाएं रुपये बंटवारे के लिए लड़ बैठीं, तब हकीकत सामने आई।
रविवार को पुलिस ने दावा कि किया कि 18.50 लाख रुपये बरामद हुए हैं। दूसरी ओर, क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि थैलियों में 50 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी थी। इसकी जानकारी अधिकारियों को दी है।
संभल के अथहर मियां गुरसौली में धर्मस्थल पर रहते हैं। वह बहेड़ी में एक मुरीद के मकान में अक्सर रुका करते हैं। पुलिस के अनुसार, शनिवार को उस मकान में दो महिलाओं के बीच विवाद होने लगा। इसकी सूचना पर पुलिस पहुंची तो मकान से पालिथिन की थैलियों व एक छोटे बोरे में नोट मिले। इसके बाद नोटों की गिनती होने तक दोनों महिलाओं और मियां को थाने में बैठा दिया गया।
थैलियों में 25 लाख रुपये की कह रहे थे मियां
शनिवार शाम तक मियां भी कह रहे थे कि थैलियां आदि में 25 लाख रुपये हो सकते हैं। ये रकम मुरीदों से एकत्र हुई थी। नोटों की गिनती पूरी होने के बाद मियां और दोनों महिलाओं को थाने से जाने दिया गया। रविवार दोपहर को थाना पुलिस ने नोटों को जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दी। वहां से टीम आने के बाद मियां से पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा, नोटों भरी थैलियों के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होते रहे। कुछ मुरीदों का कहना था कि रकम 60 लाख तक हो सकती है।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।