Move to Jagran APP

Bijli Vibhag : यूपी के इस जिले में बिजली के 60 से अधिक खंभे टूटे, हर जगह मच गई चीख-पुकार; यह है वजह

UP Hot Weather बता दें कि गुरुवार सुबह बिजली विभाग के कर्मचारी लाइन को ठीक करने निकले।लेकिन देर रात तक बिजली सुचारू नहीं हो सकी थी। भीषण गर्मी में जनता व्याकुल हो रही थी।लोगों के घरों में पीने का पानी तक नहीं बचा था।इनवर्टर जवाब दे चुके थे।लोग किराए के जनरेटर मांगवाकर घरों के कामों को निपटा रहे थे।

By Rajeev Mishra Edited By: Mohammed Ammar Updated: Thu, 20 Jun 2024 08:52 PM (IST)
Hero Image
यूपी के इस जिले में 60 से अधिक खंभे टूटे, हर जगह मच गई चीख-पुकार; यह है वजह
संवाद सूत्र, फतेहगंज पूर्वी। बुधवार रात आई तेज आंधी बारिश ने बिजली विभाग का पूरा खेल बिगाड़ कर रख दिया।इस आंधी पानी में सबसे ज्यादा नुकसान बिजली विभाग का हुआ।फतेहगंज पूर्वी से लेकर फरीदपुर तक 60 से अधिक खंभे आंधी में टूट गए।कई दर्जन पेड़ टूट कर 33 केवि की एचटी लाइन पर गिर पड़े।जिससे बिजली सप्लाई पूर्णता बाधित हो गई।

गुरुवार सुबह बिजली विभाग के कर्मचारी लाइन को ठीक करने निकले।लेकिन देर रात तक बिजली सुचारू नहीं हो सकी थी। भीषण गर्मी में जनता व्याकुल हो रही थी।लोगों के घरों में पीने का पानी तक नहीं बचा था।इनवर्टर जवाब दे चुके थे।लोग किराए के जनरेटर मांगवाकर घरों के कामों को निपटा रहे थे।

हाईवे से गुजरने वाले लोगों का कहना था हाईवे पर चारों तरफ बिजली के खंबे ही खंबे दिखाई दे रहे थे।भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं का सब्र जवाब दे चुका था।लेकिन बिजली विभाग भी अपनी पुरी शिद्दत के साथ काम के लिए लगा हुआ था। लेकिन आधी रात तक बिजली सप्लाई चालू नहीं हो सकी थी।

बिजली विभाग के एक्सीयन मनोज कुमार ने बताया कि आंधी बारिश में बिजली विभाग का सबसे ज़्यदा नुकसान फरीदपुर क्षेत्र में हुआ है।60 से अधिक खम्बों के टूटने का सर्वे हो चुका है।पूरी लाइन पर बिजली विभाग के कर्मचारी लगे हुए हैं।जल्द से जल्द सप्लाई चालू कराई जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।