Move to Jagran APP

Muharram News : मुहर्रम से हुआ इस्लामिक नए साल का आगाज, इंटरनेट पर लाेगाें ने दी एक-दूसरे काे दी बधाई

Mauhrram News इस्लामिक महीने का आगाज मंगलवार शाम को मुहर्रम उल हराम से हो गया है। इस्लामिक नया साल 1443 हिजरी की लोगों ने इंटरनेट मीडिया के जरिए एक दूसरे को मुबारकबाद दी। जमात रजा-ए-मुस्तफा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया मुहर्रम-उल-हराम का चांद नजर नही आया था।

By Ravi MishraEdited By: Updated: Wed, 11 Aug 2021 11:07 AM (IST)
Hero Image
Muharram News : मुहर्रम से हुआ इस्लामिक नए साल का आगाज, इंटरनेट पर लाेगाें ने दी एक-दूसरे काे दी बधाई
बरेली, जेएनएन। Mauhrram News : इस्लामिक महीने का आगाज मंगलवार शाम को मुहर्रम उल हराम से हो गया है। इस्लामिक नया साल 1443 हिजरी की लोगों ने इंटरनेट मीडिया के जरिए एक दूसरे को मुबारकबाद दी। दरगाह आला हजरत के संगठन जमात रजा-ए-मुस्तफा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया मरकज-ए-अहले सुन्नत दरगाह आला हजरत बरेली शरीफ में सोमवार को मुहर्रम-उल-हराम का चांद नजर नही आया था, इसलिए मंगलवार को ईद उल अजहा माह की 30 तारीख थी। यानी बुधवार 11 अगस्त को मुहर्रम-उल-हराम की एक तारीख होगी।

मंगलवार को मगरिब बाद से इस्लामिक नया साल 1443 हिजरी का आगाज हो गया। 20 अगस्त शुक्रवार (जुम्मा) को यौम ए आशुरा होगा। मरकाजी दारुल इफ्ता के मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारूकी, जमात रजा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां, राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां, मोइन खान आदि ने एक मुहर्रम-उल-हराम 1443 हिजरी इस्लामिक नया साल की आवाम को मुबारकबाद दी। वहीं, मुहर्रम का चांद होने के साथ ही शिया समाज में गमी का माहौल हो गया है। पुरुषों ने रंग-बिरंगे लिबास उतारकर काला लिबास पहन लिया तो महिलाओं ने जेवर और चूडिय़ां उतार दीं। हाय हुसैन या हुसैन की सदाएं बुलंद होने लगीं। हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 जानिसारों की याद में सीनाजनी शुरू हो गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।