यूपी के बाशिंदों के पास पक्का घर बनाने का सुनहरा मौका, 11 बिंदुओं में मुख्यमंत्री आवास योजना की पूरी डीटेल
Mukhyamantri Awas Yojana UP मुख्यमंत्री आवास योजना उत्तर प्रदेश के तहत बरेली जिले के 721 पात्र लाभार्थियों को अपना घर बनाने का सपना पूरा होगा। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद अब निर्माण कार्य तेजी से कराया जाएगा। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 4 किस्तों में कुल 1.20 लाख रुपये दिए जाएंगे। अगर आप भी इस योजना के तहत घर पाना चाहते हैं तो खबर पढ़ें।
योजना के मुख्य बिंदु
- 04 किस्तों में लाभार्थियों को दिए जाते हैं 1.20 लाख रुपये
- 90 दिन की मनरेगा मजदूरी के रुपये लाभार्थी के बैंक खाते में भेजे जाएंगे
- 40 हजार रुपये पहली किस्त के रूप में लाभार्थियों को दिए जाएंगे
- 70 हजार रुपये दूसरी किस्त के रूप में लाभार्थियों को प्लिंथ पर आने पर दिए जाएंगे
- 10 हजार रुपये तीसरी किस्त के रूप में लाभार्थियों को लिंटर पड़ने के बाद दिए जाएंगे
- 12 हजार रुपये शौचालय का निर्माण कार्य कराने के लिए लाभार्थियों को दिए जाएंगे
- 25 वर्ग मीटर क्षेत्र आवास का होगा, जिसमें रसोईघर के लिए भी स्थान चिन्हित होगा
- 721 लाभार्थियों के आवास मुख्यमंत्री आवास योजना से बनाने का जिले को मिला लक्ष्य
- 1,356 आवेदकों के आवेदनों को मुख्यमंत्री आवास देने के लिए भेजा था मांग पत्र
- 669 आवासों को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनवाने का दिया था लक्ष्य
- 665 आवासों का निर्माण कार्य अब तक पूरा किया जा चुका, बाकी पर चल रहा काम
पात्रता के मुख्य मानक
-
प्राकृतिक आपदा के कारण बेघर होने वाले ऐसे परिवार जो आवासीय सुविधा ना होने के कारण छतविहीन और आश्रय विहीन हो गए हों। -
कालाजार, जापानी इन्फेलाइटिस व एईएस से प्रभावित ऐसे परिवार जो आवासहीन हैं या फिर जर्जर आवास में रह रहे हैं। -
आश्रयविहीन परिवार बेसहारा व भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले परिवार। -
हाथ से मैला ढोने वाले परिवार। -
आदिम जनजातीय समूह। -
वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूर।
अपात्रता के मुख्य बिंदु
-
दोपहिया, तिपहिया, चौपहिया वाहन या मछली पकड़ने की नाव होना। -
मशीनी तिपहिया और चौपहिया उपकरण होना। -
सरकारी कर्मचारी, 50 हजार केसीसी लेने वाले किसान व उद्यम वाले परिवार। -
आयकर दाता या 10 हजार रुपये से अधिक कमाई करने वाले परिवार। -
रेफ्रिजरेटर, लैंडलाइन फोन या 2.5 एकड़ से अधिक सिंचित जमीन वाले किसान।
यह भी पढ़ें- Nainital के इतिहास से नहीं लिया सबक, भूगोल से किया खिलवाड़; कहीं दोबारा न मच जाए 1880 जैसी तबाही
मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का चयन करने के साथ ही उन आवासों का निर्माण कार्य कराने पर जोर है। प्रयास है कि तय समय पर निर्माण कार्य हो जाएंगे। - चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक, डीआरडीए