Bareilly News: आयकर इंस्पेक्टर की मां, भाई व भाभी के हत्यारों को फांसी, सर्राफ को उम्रकैद, 10 साल बाद मिला न्याय
आयकर विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात रहे नगर निवासी रविकांत मिश्रा के घर डकैतों ने धावा बोलकर सोने चांदी के जेवर लूट लिये थे। वादी की मां भाई व भाभी की हत्या कर दी थी। घर से कोई संपर्क नहीं हुआ तो वह घर पहुंचे। मेन गेट अंदर से बंद था। पड़ोस की छत से जाकर देखा तो सीढियों पर मां की खून से लथपथ लाश पड़ी थी।
जागरण संवाददाता, बरेली। आयकर इंस्पेक्टर की मां, भाई व भाभी के आठ हत्यारों को अपर सेशन जज फास्ट ट्रैक कोर्ट-प्रथम रवि कुमार दिवाकर ने फांसी की सजा सुनाई है। डकैती का माल खरीदने वाले नौवें दोषी सर्राफ को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। फांसी की सजा पाने वाले आठ दोषियों में दो महिलाएं भी हैं।
आयकर विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात रहे नगर निवासी रविकांत मिश्रा के घर डकैतों ने धावा बोलकर सोने चांदी के जेवर लूट लिये थे और वादी की मां पुष्पा देवी, भाई योगेश मिश्रा व भाभी प्रिया की हत्या कर दी थी। 21 अप्रैल 2014 को रविकांत अपने घर से ड्यूटी पर गए थे।
23 अप्रैल तक घर से कोई संपर्क नहीं हुआ तो वह घर पहुंचे। मेन गेट अंदर से बंद था। खिड़की की ग्रिल निकली हुई थी। अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। पड़ोस की छत से जाकर देखा तो सीढियों पर मां की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। दूसरे कमरे में भाई योगेश व उसकी पत्नी की लाश मौजूद थी।
मृतकों के कुचले गए थे चेहरेबदमाशों ने मृतकों के चेहरे ईंट से बुरी तरह कुचल दिए थे। तीनों लाशें खून से लथपथ थीं। बदमाश अलमारी से सोने चांदी के जेवर, चांदी के सिक्के, कीमती कपड़े आदि लूटकर ले गए थे। पुलिस ने छैमार गैंग से मृतक महिलाओं के कान के टॉप्स, मंगलसूत्र, पाजेब, सोने की अंगूठी, कान की बाली, चांदी के सिक्के वगैरह बरामद कर लिए।
बारादरी पुलिस ने उमरिया थाना बिथरी चैनपुर गांव के निकट डेरा पर दबिश देकर वाजिद, हसीन, यासीन, नाजिमा, हाशिमा, समीर, जुल्फाम व फहीम को गिरफ्तार कर लिया था। सभी के कब्जे से लूटा गया माल भी बरामद हो गया। लूट का माल खरीदने वाले ज्वैलर्स राजू वर्मा निवासी सदर कैंट को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।पुलिस ने आला कत्ल ईंट भी खून से सनी हुई बरामद कर ली थी। वादी ने मृतकों के जेवर की भी पहचान की। फहीम व जुल्फाम को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने जब दबिश दी थी तो दोषियों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया था। गुरुवार को अपर सेशन जज रवि फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम रवि कुमार दिवाकर ने सभी दोषियों को सजा सुनाई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।